Thursday, January 16, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. गैलरी
  3. सेलेब्रिटी
  4. PHOTOS: मैडम तुसाद संग्रहालयों में लगाई जाएगी प्रधानमंत्रीनरेन्द्र मोदी की मोम की मूर्ति

PHOTOS: मैडम तुसाद संग्रहालयों में लगाई जाएगी प्रधानमंत्रीनरेन्द्र मोदी की मोम की मूर्ति

IndiaTV Hindi Desk
Updated : March 17, 2016 19:10 IST
  • अगले महीने लंदन, सिंगापुर, हांगकांग और बैंकांक के मैडम तुसाद संग्रहालयों में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मोम की मूर्ति लगाई जाएगी।
    अगले महीने लंदन, सिंगापुर, हांगकांग और बैंकांक के मैडम तुसाद संग्रहालयों में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मोम की मूर्ति लगाई जाएगी।
  • संग्रहालय ने मोदी को विश्व राजनीति की एक बेहद महत्वपूर्ण हस्ती बताते हुए कहा कि इस साल की शुरूआत में संग्रहालय के कलाकार एवं विशेषज्ञ भारतीय प्रधानमंत्री के नई दिल्ली स्थित घर पर उनसे मिले थे।
    संग्रहालय ने मोदी को विश्व राजनीति की एक बेहद महत्वपूर्ण हस्ती बताते हुए कहा कि इस साल की शुरूआत में संग्रहालय के कलाकार एवं विशेषज्ञ भारतीय प्रधानमंत्री के नई दिल्ली स्थित घर पर उनसे मिले थे।
  • यूरोप और एशिया के संग्रहालय मोदी का क्रीम कलर का कुर्ता पहने हुए मोम मूर्ती बनाई जाएगी, जिसमें मोदी पांरपरिक मुद्रा में नमस्ते करते हुए नजर आएंगे।
    यूरोप और एशिया के संग्रहालय मोदी का क्रीम कलर का कुर्ता पहने हुए मोम मूर्ती बनाई जाएगी, जिसमें मोदी पांरपरिक मुद्रा में नमस्ते करते हुए नजर आएंगे।
  • मोदी ने कहा कि बैठक के दौरान मैंने टीम को काफी ध्यान से देखा और उसके समर्पण, पेशेवराना अंदाज और कौशल से काफी प्रभावित हुआ।
    मोदी ने कहा कि बैठक के दौरान मैंने टीम को काफी ध्यान से देखा और उसके समर्पण, पेशेवराना अंदाज और कौशल से काफी प्रभावित हुआ।
  •  मोदी ने कहा कि मैं मैडम तुसाद तीन या चार बार गया हूं और मुझे विभिन्न गणमान्य लोगों की मूर्तियों के साथ तस्वीरें खिंचवाने का सौभाग्य मिला।
    मोदी ने कहा कि मैं मैडम तुसाद तीन या चार बार गया हूं और मुझे विभिन्न गणमान्य लोगों की मूर्तियों के साथ तस्वीरें खिंचवाने का सौभाग्य मिला।
  • यूरोप और एशिया के सभी संग्रहालयों में मोदी की मूर्तियां उनके प्रसिद्ध कुर्ते और जैकेट से सजी होंगी और वे नमस्ते की मुद्रा में खड़े होंगे।
    यूरोप और एशिया के सभी संग्रहालयों में मोदी की मूर्तियां उनके प्रसिद्ध कुर्ते और जैकेट से सजी होंगी और वे नमस्ते की मुद्रा में खड़े होंगे।
  • मोदी ने कहा कि मैडम तुसाद ने  दुनिया भर से बहुत प्रतिष्ठित हस्तियों की मूर्तियां बनाई हैं- मैं उनके साथ वहां होने के लिए कैसे योग्य समझूं? लेकिन जब मुझे बताया गया कि आपका फैसला जनता की राय एवं भावनाओं से उपजा है तो मैं सहज हो गया।
    मोदी ने कहा कि मैडम तुसाद ने दुनिया भर से बहुत प्रतिष्ठित हस्तियों की मूर्तियां बनाई हैं- मैं उनके साथ वहां होने के लिए कैसे योग्य समझूं? लेकिन जब मुझे बताया गया कि आपका फैसला जनता की राय एवं भावनाओं से उपजा है तो मैं सहज हो गया।