Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. गैलरी
  3. सेलेब्रिटी
  4. Photos: श्रुति हासन ग्रीस में कर रही हैं एन्जॉय, शेयर की दिलकश तस्वीरें

Photos: श्रुति हासन ग्रीस में कर रही हैं एन्जॉय, शेयर की दिलकश तस्वीरें

Reported By : IANS Written By : Jyoti Jaiswal Published on: October 19, 2022 20:11 IST
  • श्रुति ने सोशल मीडिया पर ग्रीस से दिलकश तस्वीरें शेयर की हैं। एक्ट्रेस ने अपने पोस्ट के कैप्शन में लिखा, किसी जगह को जानना एक खूबसूरत चीज है।
    Image Source : Shruti Haasan/instagram
    श्रुति ने सोशल मीडिया पर ग्रीस से दिलकश तस्वीरें शेयर की हैं। एक्ट्रेस ने अपने पोस्ट के कैप्शन में लिखा, किसी जगह को जानना एक खूबसूरत चीज है।
  • 
श्रुति को ट्रैवल करना बेहद पसंद है और वह अक्सर अलग-अलग जगहों से तस्वीरें अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर करती रहती हैं। ग्रीस दुनिया के सबसे खूबसूरत देशों में से एक है और एक्ट्रेस यहां की संस्कृति और खाने का भरपूर आनंद ले रही हैं।
    Image Source : Shruti Haasan/instagram
    श्रुति को ट्रैवल करना बेहद पसंद है और वह अक्सर अलग-अलग जगहों से तस्वीरें अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर करती रहती हैं। ग्रीस दुनिया के सबसे खूबसूरत देशों में से एक है और एक्ट्रेस यहां की संस्कृति और खाने का भरपूर आनंद ले रही हैं।
  • वर्कफ्रंट की बात करें तो, श्रुति के पास 'सालार', 'चिरू 154' और 'एनबीके 107' जैसी फिल्में हैं। इनके अलावा कुछ अन्य प्रोजेक्ट्स की घोषणा जल्द ही की जाने वाली है।
    Image Source : Shruti Haasan/instagram
    वर्कफ्रंट की बात करें तो, श्रुति के पास 'सालार', 'चिरू 154' और 'एनबीके 107' जैसी फिल्में हैं। इनके अलावा कुछ अन्य प्रोजेक्ट्स की घोषणा जल्द ही की जाने वाली है।
  • वर्कफ्रंट की बात करें तो, श्रुति के पास 'सालार', 'चिरू 154' और 'एनबीके 107' जैसी फिल्में हैं। इनके अलावा कुछ अन्य प्रोजेक्ट्स की घोषणा जल्द ही की जाने वाली है।
    Image Source : Shruti Haasan/instagram
    वर्कफ्रंट की बात करें तो, श्रुति के पास 'सालार', 'चिरू 154' और 'एनबीके 107' जैसी फिल्में हैं। इनके अलावा कुछ अन्य प्रोजेक्ट्स की घोषणा जल्द ही की जाने वाली है।
  • अपनी अपकमिंग प्रोजेक्ट्स को लेकर श्रुति ने कहा, मैं सचमुच इन प्रोजेक्ट्स का हिस्सा बनने के लिए एक्साइटेड हूं, क्योंकि मैं जिन किरदारों को निभा रही हूं और जिन लोगों के साथ मैं काम कर रही हूं, वह काफी मजेदार है।
    Image Source : instagram/shruti
    अपनी अपकमिंग प्रोजेक्ट्स को लेकर श्रुति ने कहा, मैं सचमुच इन प्रोजेक्ट्स का हिस्सा बनने के लिए एक्साइटेड हूं, क्योंकि मैं जिन किरदारों को निभा रही हूं और जिन लोगों के साथ मैं काम कर रही हूं, वह काफी मजेदार है।
  • 
श्रुति ने कहा, मैं गोपीचंद मालिनेनी के साथ तीसरी बार काम कर रही हूं। मुझे 'केजीएफ' में प्रशांत सर का काम पसंद आया और मुझे लगता है कि उनकी कल्पना एक दर्शक और अभिनेता के रूप में शानदार एहसास दिलाते है।
    Image Source : Shruti Haasan/instagram
    श्रुति ने कहा, मैं गोपीचंद मालिनेनी के साथ तीसरी बार काम कर रही हूं। मुझे 'केजीएफ' में प्रशांत सर का काम पसंद आया और मुझे लगता है कि उनकी कल्पना एक दर्शक और अभिनेता के रूप में शानदार एहसास दिलाते है।
  • 

एक्ट्रेस ने कहा, मैं इन फिल्मों में काम करते हुए अपने जीवन का सबसे अच्छा समय बिता रहा हूं, क्योंकि दोनों किरदार (सालार और एनबीके 107 में) एक दूसरे से बहुत अलग हैं।
    Image Source : Shruti Haasan/instagram
    एक्ट्रेस ने कहा, मैं इन फिल्मों में काम करते हुए अपने जीवन का सबसे अच्छा समय बिता रहा हूं, क्योंकि दोनों किरदार (सालार और एनबीके 107 में) एक दूसरे से बहुत अलग हैं।