बॉलीवुड स्टार रणबीर कपूर आज मुंबई के जुहू में साइकिल से नजर आए। बर्फी स्टार रणबीर कपूर के पास कई गाड़ियां हैं लेकिन फिलहाल वो रेड न्यू ई बाइक चलाते नजर आते रहते हैं।
इस साइकिल की कीमत डेढ़ लाख रुपये है, जो उनकी गर्लफ्रेंड आलिया भट्ट ने उन्हें जन्मदिन पर दी थी।
रणबीर कपूर की ये साइकिल Mate X Electric Foldable Bike है, इसमें ऐसे कई फीचर्स हैं जो इस साइकिल को खास बनाते हैं, यह फोल्डेबल ई-बाइक है, और रणबीर के लिए बिल्कुल फिट है।
इस ई-बाइक में हाई-टॉर्क 48V बैटरी, 1000w का शक्तिशाली मोटर, शिमैनो 8-एसपीडी शिफ्टिंग, एलसीडी डिस्प्ले, डिस्क ब्रेक और TEKTRO जैसे कई फीचर हैं जो इसे खास बनाते हैं। ईवनिंग राइड के लिए ये साइकिल बहुत सही होती है।
इस ई-बाइक में रणबीर का लकी नंबर 8 भी लिखा है, यह नंबर उनकी फुटबॉल जर्सी और कई कार की नंबर प्लेट्स मौजूद रहता है। रणबीर कपूर का जन्मदिन 28 सितंबर को था।
संपादक की पसंद