Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. गैलरी
  3. सेलेब्रिटी
  4. Photos: आप भी बन सकते हैं शाहरुख खान के दिल्ली वाले घर के मेहमान, गौरी खान ने घर किया रीडिजाइन

Photos: आप भी बन सकते हैं शाहरुख खान के दिल्ली वाले घर के मेहमान, गौरी खान ने घर किया रीडिजाइन

Written by: India TV Entertainment Desk
Published : November 18, 2020 16:16 IST
  • शाहरुख खान की वाइफ गौरी खान इंटीरियर डिजाइनर हैं, और कई बड़े सेलेब्स के घर डेकोरेट कर चुकी हैं, अब गौरी ने किंग खान के दिल्ली वाले घर को फिर से डिजाइन किया है जिसकी जानकारी शाहरुख खान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर दी है।
    Image Source : instagram- @iamsrk

    शाहरुख खान की वाइफ गौरी खान इंटीरियर डिजाइनर हैं, और कई बड़े सेलेब्स के घर डेकोरेट कर चुकी हैं, अब गौरी ने किंग खान के दिल्ली वाले घर को फिर से डिजाइन किया है जिसकी जानकारी शाहरुख खान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर दी है।

  • शाहरुख खान ने इंस्टाग्राम पर घर की तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा है- ''शुरुआती दिनों की बहुत सारी हमारी यादें दिल्ली में हैं, ह शहर हमारे दिल में खास स्थान रखता है।''
    Image Source : instagram- @iamsrk

    शाहरुख खान ने इंस्टाग्राम पर घर की तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा है- ''शुरुआती दिनों की बहुत सारी हमारी यादें दिल्ली में हैं, ह शहर हमारे दिल में खास स्थान रखता है।''

  • शाहरुख खान ने आगे लिखा है- ''गौरी खान ने हमारे दिल्ली वाले घर को फिर से डिजाइन किया है, और इसे प्यार और यादों के साथ भर दिया है।''
    Image Source : instagram-- @iamsrk

    शाहरुख खान ने आगे लिखा है- ''गौरी खान ने हमारे दिल्ली वाले घर को फिर से डिजाइन किया है, और इसे प्यार और यादों के साथ भर दिया है।''

  • शाहरुख खान ने लिखा है- आपके पास मौका है हमारा मेहमान बनने का। 
    Image Source : instagram - @iamsrk

    शाहरुख खान ने लिखा है- आपके पास मौका है हमारा मेहमान बनने का। 

  • दरअसल शाहरुख खान अपने दिल्ली वाले इस घर को होटल की तरह इस्तेमाल करेंगे, यानी कि आप बुकिंग कराकर यहां रह सकते हैं।
    Image Source : instgram @iamsrk

    दरअसल शाहरुख खान अपने दिल्ली वाले इस घर को होटल की तरह इस्तेमाल करेंगे, यानी कि आप बुकिंग कराकर यहां रह सकते हैं।

detail