Tuesday, December 24, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. गैलरी
  3. सेलेब्रिटी
  4. Oscars 2019: रामी मालेक, ओलिविया कोलमैन, लेडी गागा, एमा स्टोन सहित इन एक्ट्रेसस ने रेड कारपेट पर बिखेरे जलवे

Oscars 2019: रामी मालेक, ओलिविया कोलमैन, लेडी गागा, एमा स्टोन सहित इन एक्ट्रेसस ने रेड कारपेट पर बिखेरे जलवे

Written by: India TV Entertainment Desk
Published : February 25, 2019 14:32 IST
  • बेस्ट एक्टर इन अ लीडिंद रोल रामी मालेक वहीं बेस्ट एक्ट्रेस इन अ लीडिंग रोल ओलविया कोलमैन को मिला।

    बेस्ट एक्टर इन अ लीडिंद रोल रामी मालेक वहीं बेस्ट एक्ट्रेस इन अ लीडिंग रोल ओलविया कोलमैन को मिला।

  • रामी मालेक को फिल्म 'बोहीमियन रैप्सोडी' में फ्रेडी मर्करी के किरदार के लिए बेस्ट एक्टर का अवार्ड मिला।

    रामी मालेक को फिल्म 'बोहीमियन रैप्सोडी' में फ्रेडी मर्करी के किरदार के लिए बेस्ट एक्टर का अवार्ड मिला।

  • फिल्म

    फिल्म "द फेवरेट" के लिए ओलिविया कोलमैन को बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिला है। और इस खास ड्रेस में रेड कारपेट पर नजर आईं ओलिविया।

  • 91वें अकेडमी अवॉर्ड्स 'ऑस्कर' 2019 लॉस एंजिलिस में आयोजित किए जा रहे हैं। एमा स्टोन रेड कारपेट पर ग्लैमरस लुक में नजर आईं। आपको बता दें कि एमा फिल्म 'द फेवरेट' में बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस के लिए नॉमिनेट थी।
 

    91वें अकेडमी अवॉर्ड्स 'ऑस्कर' 2019 लॉस एंजिलिस में आयोजित किए जा रहे हैं। एमा स्टोन रेड कारपेट पर ग्लैमरस लुक में नजर आईं। आपको बता दें कि एमा फिल्म 'द फेवरेट' में बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस के लिए नॉमिनेट थी।

     

  • एक्ट्रेस रेजिना किंग को बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस के लिए ऑस्कर से सम्मानित किया गया। रेजिना किंग को पहली बार ऑस्कर मिला है। इस खास मौके पर रेगिना ने व्हाइट कलर की ड्रेस पहनी थी।

    एक्ट्रेस रेजिना किंग को बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस के लिए ऑस्कर से सम्मानित किया गया। रेजिना किंग को पहली बार ऑस्कर मिला है। इस खास मौके पर रेगिना ने व्हाइट कलर की ड्रेस पहनी थी।

  • 91वें अकेडमी अवॉर्ड्स 'ऑस्कर' 2019 के दौरान ए.आर. रहमान रॉयल ब्लू सूट में नजर आएं।

    91वें अकेडमी अवॉर्ड्स 'ऑस्कर' 2019 के दौरान ए.आर. रहमान रॉयल ब्लू सूट में नजर आएं।

  • पॉप सिंगर और अब ऐक्टिंग से लोहा मनवाने वाली लेडी गागा ने इतिहास रच दिया है। वह ऐसी पहली सिंगर और सॉन्ग राइटर बन गई हैं जिन्होंने एक ही साल में सभी बड़े अवॉर्डस अपने नाम किए। फिल्म 'अ स्टार इज बॉर्न' के सॉन्ग 'शैलो' की बदौलत उन्होंने ऑस्कर, गोल्डन ग्लोब, ग्रैमी और बाफ्टा अवॉर्ड जीते। इस खास मौके पर लेडी गागा ब्लैक कलर के गाउन में नजर आईं थी।

    पॉप सिंगर और अब ऐक्टिंग से लोहा मनवाने वाली लेडी गागा ने इतिहास रच दिया है। वह ऐसी पहली सिंगर और सॉन्ग राइटर बन गई हैं जिन्होंने एक ही साल में सभी बड़े अवॉर्डस अपने नाम किए। फिल्म 'अ स्टार इज बॉर्न' के सॉन्ग 'शैलो' की बदौलत उन्होंने ऑस्कर, गोल्डन ग्लोब, ग्रैमी और बाफ्टा अवॉर्ड जीते। इस खास मौके पर लेडी गागा ब्लैक कलर के गाउन में नजर आईं थी।