डांस के अलावा अपनी अदाओं से सबको दीवाना बनाने वाली नोरा फतेही हाल ही में एक ऐसे लिबास में स्पॉट हुईं जिसे देखकर आपको देवदास की पारो की याद आ जाएगी।
नोरा इस हफ्ते रियलिटी शो 'डांस दीवाने सीजन 3' में स्पेशल जज बनकर आएंगी। इस शो की शूटिंग मुंबई के गोरेगांव में स्थित फिल्मिस्तान स्टूडियो में होती है।
इस शो की शूटिंग के लिए नोहा हाल ही में बंगाली लिबास में पहुंचीं। तस्वीरों में नोरा ऑफ व्वाहट साड़ी पहनी हुई हैं। जिसका बॉर्डर लाल और गोल्डन रंग के कॉम्बिनेशन का है।
तस्वीरों में नोरा गले में भारी हार के अलावा, माथे पर मांग टीका और बालों का बन बनाया हुआ है। जिसमें वो बला की खूबसूरत लग रही हैं।
इन तस्वीरों को देखकर आपको देवदास की पारो की याद आ जाएगी। इस पारंपरिक लिबास में नोरा बेहद खूबसूरत लग रही हैं। इसके साथ उनका ये लुक सुर्खियां बटोर रहा है।
संपादक की पसंद