Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. गैलरी
  3. सेलेब्रिटी
  4. Harnaaz Kaur Sandhu: मिस यूनिवर्स हरनाज कौर का ग्लैमर दिन ब दिन बढ़ता जा रहा है, देखें ये खूबसूरत तस्वीरें

Harnaaz Kaur Sandhu: मिस यूनिवर्स हरनाज कौर का ग्लैमर दिन ब दिन बढ़ता जा रहा है, देखें ये खूबसूरत तस्वीरें

Himanshi Tiwari Written By: Himanshi Tiwari @Himanshi200124 Updated on: November 06, 2022 14:22 IST
  • 
हरनाज कौर संधू ने साल 2021 में मिस यूनिवर्स (Miss Universe) का ताज अपने नाम करके देश का नाम रौशन कर दिया था। कुछ समय पहले मिस यूनिवर्स हरनाज (Harnaaz Kaur Sandhu) को मोटापे की वजह से ट्रोल किया गया था लेकिन उनके ट्रांसफॉर्मेशन ने लोगों को चौंका दिया था। हरनाज ने ट्रांसफॉर्मेशन के बाद से खुद को बहुत अच्छे से मेंटेन किया हुआ है।
    Image Source : harnaazsandhu_03
    हरनाज कौर संधू ने साल 2021 में मिस यूनिवर्स (Miss Universe) का ताज अपने नाम करके देश का नाम रौशन कर दिया था। कुछ समय पहले मिस यूनिवर्स हरनाज (Harnaaz Kaur Sandhu) को मोटापे की वजह से ट्रोल किया गया था लेकिन उनके ट्रांसफॉर्मेशन ने लोगों को चौंका दिया था। हरनाज ने ट्रांसफॉर्मेशन के बाद से खुद को बहुत अच्छे से मेंटेन किया हुआ है।
  • हरनाज सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती है और अपने फैंस के साथ जुड़े रहने का कोई मौका नहीं छोड़ती।
    Image Source : harnaazsandhu_03
    हरनाज सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती है और अपने फैंस के साथ जुड़े रहने का कोई मौका नहीं छोड़ती।
  • हरनाज की लगातार फैन फॉलोइंग बढ़ती ही जा रही है, ऐसे में वह खुद भी अपने नए लुक्स फैंस के साथ शेयर करना नहीं भूलती।
    Image Source : harnaazsandhu_03
    हरनाज की लगातार फैन फॉलोइंग बढ़ती ही जा रही है, ऐसे में वह खुद भी अपने नए लुक्स फैंस के साथ शेयर करना नहीं भूलती।
  • इंस्टाग्राम पर शेयर की गई तस्वीर में हरनाज को व्हाइट कोट-पैंट के साथ मैचिंग शर्ट पहना है, इस लुक को उन्होंने न्यूड मेकअप से कंप्लीट किया है और बालों को खुला रखा है।
    Image Source : harnaazsandhu_03
    इंस्टाग्राम पर शेयर की गई तस्वीर में हरनाज को व्हाइट कोट-पैंट के साथ मैचिंग शर्ट पहना है, इस लुक को उन्होंने न्यूड मेकअप से कंप्लीट किया है और बालों को खुला रखा है।
  • इस फोटो में हरनाज काफी हॉट लग रही हैं, अपने इस लुक को फ्लॉन्ट करते हुए हरनाज खूबसूरत पोज देते नजर आ रही हैं।
    Image Source : harnaazsandhu_03
    इस फोटो में हरनाज काफी हॉट लग रही हैं, अपने इस लुक को फ्लॉन्ट करते हुए हरनाज खूबसूरत पोज देते नजर आ रही हैं।
  • हरनाज 2021 में रिलीज हुई पंजाबी फिल्म 'यारा दीयां पून बारां' में नजर आई थीं।
    Image Source : harnaazsandhu_03
    हरनाज 2021 में रिलीज हुई पंजाबी फिल्म 'यारा दीयां पून बारां' में नजर आई थीं।
  • इस समय हरनाज अपनी एक और पंजाबी फिल्म 'बाई जी कुट्टन गे' को लेकर चर्चा में हैं।
    Image Source : harnaazsandhu_03
    इस समय हरनाज अपनी एक और पंजाबी फिल्म 'बाई जी कुट्टन गे' को लेकर चर्चा में हैं।
  • तस्वीरों में देखा जा सकता है कि हरनाज काफी फिट और ग्लैमरस लग रही हैं।
    Image Source : harnaazsandhu_03
    तस्वीरों में देखा जा सकता है कि हरनाज काफी फिट और ग्लैमरस लग रही हैं।
  • हरनाज के इस आउटफिट से लेकर मेकअप पर फैंस की नजरें रुक जाती है और फैंस इस तस्वीर में हरनाज की खूब तारीफ कर रहे हैं।
    Image Source : harnaazsandhu_03
    हरनाज के इस आउटफिट से लेकर मेकअप पर फैंस की नजरें रुक जाती है और फैंस इस तस्वीर में हरनाज की खूब तारीफ कर रहे हैं।