Thursday, December 19, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. गैलरी
  3. सेलेब्रिटी
  4. मिजान जाफरी की फिल्म 'मलाल' की स्पेशल स्क्रीनिंग में पहुंचे ईशान खट्टर, श्वेता बच्चन, नव्या नवेली , कंगना रनौत सहित ये

मिजान जाफरी की फिल्म 'मलाल' की स्पेशल स्क्रीनिंग में पहुंचे ईशान खट्टर, श्वेता बच्चन, नव्या नवेली , कंगना रनौत सहित ये

Written by: India TV Entertainment Desk
Updated : July 04, 2019 14:36 IST
  • बॉलीवुड एक्टर जावेद जाफरी के बेटे मिजान जाफरी और संजय लीला भंसाली की भांजी शर्मिन सहगल इस समय अपनी फिल्म 'मलाल' का धुआंधार प्रमोशन कर रहे हैं। बुधवार रात फिल्म की स्पेशल-स्क्रिनिंग रखी गई।

    बॉलीवुड एक्टर जावेद जाफरी के बेटे मिजान जाफरी और संजय लीला भंसाली की भांजी शर्मिन सहगल इस समय अपनी फिल्म 'मलाल' का धुआंधार प्रमोशन कर रहे हैं। बुधवार रात फिल्म की स्पेशल-स्क्रिनिंग रखी गई।

  • मिजान जाफरी और शर्मिन। दोनों सितारों का बैकग्राउंड के हैं मिजान जाने माने एक्टर जावेद जाफरी के बेटे हैं जबकि शर्मिन संजय लीला भंसाली की भांजी हैं।

    मिजान जाफरी और शर्मिन। दोनों सितारों का बैकग्राउंड के हैं मिजान जाने माने एक्टर जावेद जाफरी के बेटे हैं जबकि शर्मिन संजय लीला भंसाली की भांजी हैं।

  • शाहिद कपूर के भाई और बॉलीवुड एक्टर ईशान खट्टर भी सितारों के साथ मिजान जाफरी की पहली फिल्म देखने आए। 

    शाहिद कपूर के भाई और बॉलीवुड एक्टर ईशान खट्टर भी सितारों के साथ मिजान जाफरी की पहली फिल्म देखने आए। 

  • नव्या अपनी मां श्वेता बच्चन नंदा के साथ पहुंचीं थीं। वैसे मलाल की स्क्रीनिंग में नव्या के अलावा कई और बॉलीवुड सितारे पहुचें। 

    नव्या अपनी मां श्वेता बच्चन नंदा के साथ पहुंचीं थीं। वैसे मलाल की स्क्रीनिंग में नव्या के अलावा कई और बॉलीवुड सितारे पहुचें। 

  • कंगना रनौत भी पहुंची थी।

    कंगना रनौत भी पहुंची थी।

  • पहुंचने वाले सितारों में जाने माने निर्माता निर्देशक डेविड धवन भी शामिल थे। डेविड फिलहाल अपनी फिल्म कुली नंबर 1 के सीक्वल में व्यस्त चल रहे हैं।

    पहुंचने वाले सितारों में जाने माने निर्माता निर्देशक डेविड धवन भी शामिल थे। डेविड फिलहाल अपनी फिल्म कुली नंबर 1 के सीक्वल में व्यस्त चल रहे हैं।

  • मलाल के स्पेशल-स्क्रिनिंग  में श्वेता बच्चन बेटी नव्या नवेली के साथ पहंची।

    मलाल के स्पेशल-स्क्रिनिंग  में श्वेता बच्चन बेटी नव्या नवेली के साथ पहंची।

detail