Wednesday, January 14, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. गैलरी
  3. सेलेब्रिटी
  4. तस्वीरों में देखें करन और बिपाशा के खास पल

तस्वीरों में देखें करन और बिपाशा के खास पल

India TV Entertainment Desk
Published : Feb 19, 2016 02:59 pm IST, Updated : Feb 19, 2016 03:59 pm IST
  • एक एंटरटेनमेंट वेबसाइट के अनुसार बिपाशा बसु और करन सिंह ग्रोवर मार्च में सगाई कर सकतें हैं
    एक एंटरटेनमेंट वेबसाइट के अनुसार बिपाशा बसु और करन सिंह ग्रोवर मार्च में सगाई कर सकतें हैं
  • अब तक दोनों नें ही मीडिया के सामनें अपनें रिश्ते को कबूल नहीं किया है लेकिन दोनों की केमिस्ट्री देखकर पता चलता है कि दोनों एक दूसरें को लेकर गंभीर हैं
    अब तक दोनों नें ही मीडिया के सामनें अपनें रिश्ते को कबूल नहीं किया है लेकिन दोनों की केमिस्ट्री देखकर पता चलता है कि दोनों एक दूसरें को लेकर गंभीर हैं
  • किसी कार्यक्रम के दौरान करन सिंह ग्रोवर व बिपाशा बसु
    किसी कार्यक्रम के दौरान करन सिंह ग्रोवर व बिपाशा बसु
  • करन सिंह ग्रोवर नें इससे पहले जेनिफर विंगेट से शादी की थी लेकिन अब दोनों तलाक ले रहें है
    करन सिंह ग्रोवर नें इससे पहले जेनिफर विंगेट से शादी की थी लेकिन अब दोनों तलाक ले रहें है
  • बिपाशा बसु भी इससे पहले जॉन अब्राहम,डीनों मोरिया और हरमन बावेजा के साथ डेटिंग कर चुकी हैं
    बिपाशा बसु भी इससे पहले जॉन अब्राहम,डीनों मोरिया और हरमन बावेजा के साथ डेटिंग कर चुकी हैं
  • करन व बिपाशा 'अलोन' फिल्म की शूटिंग के दौरान मिलें थे
    करन व बिपाशा 'अलोन' फिल्म की शूटिंग के दौरान मिलें थे
  • बिपाशा नें इंस्टाग्राम पर दोनों की तस्वींरे पोस्ट की है जिनमें दोनों की कैमिस्ट्री साफ नजर आ रही है
    बिपाशा नें इंस्टाग्राम पर दोनों की तस्वींरे पोस्ट की है जिनमें दोनों की कैमिस्ट्री साफ नजर आ रही है