Thursday, January 16, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. गैलरी
  3. सेलेब्रिटी
  4. रणवीर सिंह को भूल जाइए हॉलीवुड एक्टर बिली पोर्टर की ये फैशनेबल तस्वीरें देखिए

रणवीर सिंह को भूल जाइए हॉलीवुड एक्टर बिली पोर्टर की ये फैशनेबल तस्वीरें देखिए

Written by: India TV Entertainment Desk
Published : February 26, 2019 6:49 IST
  • बॉलीवुड अभिनेता रणवीर सिंह अकेले नहीं है जो अजीबोगरीब फैशन की वजह से जाने जाते हैं, हॉलीवुड अभिनेता बिली पोर्टर भी अपने अजीबोगरीब फैशन के लिए मशहूर हैं। ऑस्कर अवॉर्ड समारोह में बिली ने क्रिश्चियन सिरिआनो का डिजाइन किए हुए काले रंग के ड्रेस के साथ मैचिंग बोलेरो जैकेट पहन रखा था। सिरिआनो ने इस ड्रेस को लैंगिक समावेश को बढ़ावा देने के मकसद से डिजाइन किया। 

    बॉलीवुड अभिनेता रणवीर सिंह अकेले नहीं है जो अजीबोगरीब फैशन की वजह से जाने जाते हैं, हॉलीवुड अभिनेता बिली पोर्टर भी अपने अजीबोगरीब फैशन के लिए मशहूर हैं। ऑस्कर अवॉर्ड समारोह में बिली ने क्रिश्चियन सिरिआनो का डिजाइन किए हुए काले रंग के ड्रेस के साथ मैचिंग बोलेरो जैकेट पहन रखा था। सिरिआनो ने इस ड्रेस को लैंगिक समावेश को बढ़ावा देने के मकसद से डिजाइन किया। 

  • अपने अनोखे फैशनेबल अंदाज के लिए मशहूर बिली पोर्टर 91वें अकेडमी अवार्ड्स के रेड कॉर्पेट पर भी बेहद अलग लुक में नजर आए। टीवी शो 'पोज' के अभिनेता पोर्टर ने जैसे ही काले रंग की स्कर्ट पहने हुए रेड कार्पेट पर कदम रखा, सबकी निगाहें उनकी ओर मुड़ गईं। रणवीर भी ऐसी ड्रेस पहने नजर आ चुके हैं।

    अपने अनोखे फैशनेबल अंदाज के लिए मशहूर बिली पोर्टर 91वें अकेडमी अवार्ड्स के रेड कॉर्पेट पर भी बेहद अलग लुक में नजर आए। टीवी शो 'पोज' के अभिनेता पोर्टर ने जैसे ही काले रंग की स्कर्ट पहने हुए रेड कार्पेट पर कदम रखा, सबकी निगाहें उनकी ओर मुड़ गईं। रणवीर भी ऐसी ड्रेस पहने नजर आ चुके हैं।

  • बिली के इस येलो स्कर्ट के बारे  में आपका क्या ख्याल है?

    बिली के इस येलो स्कर्ट के बारे  में आपका क्या ख्याल है?

  • गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स में बिली पोर्टर कुछ इस अंदाज में नजर आ चुके हैं।

    गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स में बिली पोर्टर कुछ इस अंदाज में नजर आ चुके हैं।

  • ये पिंक ड्रेस में तो बिली कयामत ढा रहे हैं।

    ये पिंक ड्रेस में तो बिली कयामत ढा रहे हैं।

  • यहां देखिए रणवीर को कड़ी टक्कर देते नजर आ रहे हैं बिली पोर्टर।

    यहां देखिए रणवीर को कड़ी टक्कर देते नजर आ रहे हैं बिली पोर्टर।

  • इसके बारे में क्या ख्याल है...?

    इसके बारे में क्या ख्याल है...?

  • बिली पोर्टर का ये अंदाज भी देख लीजिए...।

    बिली पोर्टर का ये अंदाज भी देख लीजिए...।