Wednesday, January 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. गैलरी
  3. सेलेब्रिटी
  4. अब तक 44: टैटू के मामले पत्नी को पछाड़ा बेकहैम ने

अब तक 44: टैटू के मामले पत्नी को पछाड़ा बेकहैम ने

IndiaTV Hindi Desk
Published : March 21, 2016 17:07 IST
  • ब्रिटेन के एक अखबार की मानें तो डेविड बेकहैम अबतक 44 टैटू गुदवा चुके हैं।
    ब्रिटेन के एक अखबार की मानें तो डेविड बेकहैम अबतक 44 टैटू गुदवा चुके हैं।
  •  टैटू से उनका पूरा शरीर ढंक चुका है। एक ब्रिटिश अखबार का दावा है कि उन्होंने अपने टैटू पर 54000 पाउंड खर्च किए हैं।
    टैटू से उनका पूरा शरीर ढंक चुका है। एक ब्रिटिश अखबार का दावा है कि उन्होंने अपने टैटू पर 54000 पाउंड खर्च किए हैं।
  •  लेकिन बेकहैम का यह शौक थमने का नाम नहीं ले रहा है
    लेकिन बेकहैम का यह शौक थमने का नाम नहीं ले रहा है
  • बेकहैम कहते हैं कि टैटू मेरी भावनाओं को जाहिर करने का जरिया है। जिन चीजों की मैं चिंता करता हूं। या प्यार करता हूं।
    बेकहैम कहते हैं कि टैटू मेरी भावनाओं को जाहिर करने का जरिया है। जिन चीजों की मैं चिंता करता हूं। या प्यार करता हूं।
  •  हाल में दिए एक इंटरव्यू में वे स्वीकार भी कर चुके हैं, टैटू गुदवाने की मेरी चाहत अभी खत्म नहीं हुई है। मेरे ख्यालों से अब तो विक्टोरिया भी हार मान चुकी है। वे मुझे इसके लिए मना नहीं करतीं।
    हाल में दिए एक इंटरव्यू में वे स्वीकार भी कर चुके हैं, टैटू गुदवाने की मेरी चाहत अभी खत्म नहीं हुई है। मेरे ख्यालों से अब तो विक्टोरिया भी हार मान चुकी है। वे मुझे इसके लिए मना नहीं करतीं।
  • अपने स्टाइल के लिए मशहूर बेकहैम स्मार्ट दिखने की हर संभव कोशिश करते हैं।
    अपने स्टाइल के लिए मशहूर बेकहैम स्मार्ट दिखने की हर संभव कोशिश करते हैं।
  • उन्होंने बचपन से ही अच्छे ड्रेस और जूते पहनने का शौक रहा है।
    उन्होंने बचपन से ही अच्छे ड्रेस और जूते पहनने का शौक रहा है।