Wednesday, January 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. गैलरी
  3. सेलेब्रिटी
  4. फुटबॉल के मैदान पर ऐसे भिड़े क्रिकेट और बॉलीवुड के स्टार्स

फुटबॉल के मैदान पर ऐसे भिड़े क्रिकेट और बॉलीवुड के स्टार्स

India TV Sports Desk
Updated : June 06, 2016 19:30 IST
  • मैच से पहले कुछ इस अंदाज़ में नज़र आए अभिषेक बच्चन। मैच में अभिषेक ऑल स्टार्स के मैनेजर थे। फुटबॉल के इस मैच में जूनियर बच्चन अपनी कबड्डी टीम जयपुर पिंक पैंथर्स की जर्सी में नज़र आए।
    मैच से पहले कुछ इस अंदाज़ में नज़र आए अभिषेक बच्चन। मैच में अभिषेक ऑल स्टार्स के मैनेजर थे। फुटबॉल के इस मैच में जूनियर बच्चन अपनी कबड्डी टीम जयपुर पिंक पैंथर्स की जर्सी में नज़र आए।
  • मैदान में जाने से पहले बातचीत करते क्रिकेट स्टार विराट कोहली और फिल्म स्टार रणबीर कपूर।
    मैदान में जाने से पहले बातचीत करते क्रिकेट स्टार विराट कोहली और फिल्म स्टार रणबीर कपूर।
  • मैच के लिए मैदान में जाते क्रिकेटर युवराज सिंह और अर्जुन कपूर
    मैच के लिए मैदान में जाते क्रिकेटर युवराज सिंह और अर्जुन कपूर
  • मैच शुरू होने से पहले मैदान में गुफ्तगू करते युवी और रणबीर कपूर
    मैच शुरू होने से पहले मैदान में गुफ्तगू करते युवी और रणबीर कपूर
  • मैदान में कुछ यूं हल्के मूड में दिखे युवी, अर्जुन और हार्दिक पांड्या
    मैदान में कुछ यूं हल्के मूड में दिखे युवी, अर्जुन और हार्दिक पांड्या
  • फोटो शूट के दौरान प्रसन्न मुद्रा में ऑल स्टार्स और ऑल हार्ट्स के सभी खिलाड़ी और अन्य सदस्य।
    फोटो शूट के दौरान प्रसन्न मुद्रा में ऑल स्टार्स और ऑल हार्ट्स के सभी खिलाड़ी और अन्य सदस्य।
  • मैच के दौरान मैदान में वॉर्म-अप करते भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी।
    मैच के दौरान मैदान में वॉर्म-अप करते भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी।
  • गेंद के लिए जद्दो-जहद करते ऑल स्टार्स के रणबीर कपूर और ऑल हार्ट्स के शिखर धवन।
    गेंद के लिए जद्दो-जहद करते ऑल स्टार्स के रणबीर कपूर और ऑल हार्ट्स के शिखर धवन।
  • गेंद पर नियंत्रण रखने की कोशिश करते विराट कोहली, उनके साथ हैं के.एल राहुल जबकि आदित्य रॉय कपूर गेंद छीनने का प्रयास करते हुए।
    गेंद पर नियंत्रण रखने की कोशिश करते विराट कोहली, उनके साथ हैं के.एल राहुल जबकि आदित्य रॉय कपूर गेंद छीनने का प्रयास करते हुए।
  • दर्शकों ने भी ऑल स्टार्स और ऑल हार्ट्स के बीच हुए चैरिटी मैच का जमकर लुफ्त उठाया।
    दर्शकों ने भी ऑल स्टार्स और ऑल हार्ट्स के बीच हुए चैरिटी मैच का जमकर लुफ्त उठाया।
  • गेंद को नियंत्रण रखने की जंग में कोहली ने रणबीर को पछाड़ा। पूरे मैच में कोहली ऐसे छाए रहे जैसे क्रिकेट के मैदान पर छाए रहते हैे।
    गेंद को नियंत्रण रखने की जंग में कोहली ने रणबीर को पछाड़ा। पूरे मैच में कोहली ऐसे छाए रहे जैसे क्रिकेट के मैदान पर छाए रहते हैे।
  • मैच के दौरान चोटिल होने के बाद मैदान पर गिर पड़े ऑल हार्ट्स के कप्तान विराट कोहली।
    मैच के दौरान चोटिल होने के बाद मैदान पर गिर पड़े ऑल हार्ट्स के कप्तान विराट कोहली।
  • चलो एक सेल्फी हो जाए... इतने बड़े मैच में खुद को सेल्फी लेने से नहीं रोक पाईं ये युवतियां।
    चलो एक सेल्फी हो जाए... इतने बड़े मैच में खुद को सेल्फी लेने से नहीं रोक पाईं ये युवतियां।
  • मैच के बाद महानायक अमिताभ बच्चन से मिलते क्रिकेट के महानायक विराट कोहली।
    मैच के बाद महानायक अमिताभ बच्चन से मिलते क्रिकेट के महानायक विराट कोहली।
  • मैच ख़त्म होने के बाद एक-दूसरे से मिलते महेन्द्र सिंह धोनी और रणबीर कपूर।
    मैच ख़त्म होने के बाद एक-दूसरे से मिलते महेन्द्र सिंह धोनी और रणबीर कपूर।
  • 2-2 से मैच ड्रॉ होने के बाद ऑल स्टार्स और ऑल हार्ट्स को संयुक्त विजेता घोषित किया गया। प्रेज़ेन्टेशन सेरेमनी के दौरान ऑल हार्ट्स के कप्तान विराट कोहली, ऑल स्टार्स के कप्तान रणबीर कपूर, महेन्द्र सिंह धोनी, अभिषेक बच्चन और अन्य।
    2-2 से मैच ड्रॉ होने के बाद ऑल स्टार्स और ऑल हार्ट्स को संयुक्त विजेता घोषित किया गया। प्रेज़ेन्टेशन सेरेमनी के दौरान ऑल हार्ट्स के कप्तान विराट कोहली, ऑल स्टार्स के कप्तान रणबीर कपूर, महेन्द्र सिंह धोनी, अभिषेक बच्चन और अन्य।