Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. गैलरी
  3. सेलेब्रिटी
  4. शाहिद कपूर पत्नी मीरा राजपूत के साथ निकले डिनर डेट पर वहीं निक और प्रियंका दिखें रोमियो- जूलियट अवतार में

शाहिद कपूर पत्नी मीरा राजपूत के साथ निकले डिनर डेट पर वहीं निक और प्रियंका दिखें रोमियो- जूलियट अवतार में

Written by: India TV Entertainment Desk
Updated : June 03, 2019 9:43 IST
  • शाहिद कपूर और मीरा राजपूत देर रात डिनर डेट पर निकले वहीं निक- प्रियंका की जोड़ी ने ऐसा फोटो शेयर किया जिसे देखने के बाद आपको एक पल के लिए रोमियो- जूलियट याद आ जाएगी।

    शाहिद कपूर और मीरा राजपूत देर रात डिनर डेट पर निकले वहीं निक- प्रियंका की जोड़ी ने ऐसा फोटो शेयर किया जिसे देखने के बाद आपको एक पल के लिए रोमियो- जूलियट याद आ जाएगी।

  • इस खास मौके पर मीरा ने व्हाइट कलर की फ्रॉक पहनी थी वहीं शाहिद ने व्हाइट कलर की शर्ट और ब्लैक पैंट में नजर आएं।

    इस खास मौके पर मीरा ने व्हाइट कलर की फ्रॉक पहनी थी वहीं शाहिद ने व्हाइट कलर की शर्ट और ब्लैक पैंट में नजर आएं।

  •  हाल ही मीरा सोशल मीडिया पर अपनी हिल्स की वजह से ट्रोल हो गईं थी। मीरा हील्स हाथ में पकड़ी थीं और पैरों में  कुछ नहीं पहनी थीं। उनका यूं नंगे पैर चलते दिखने को यूजर्स ने पब्लिसिटी स्टंट व बेवकूफाना हरकत बताया।

     हाल ही मीरा सोशल मीडिया पर अपनी हिल्स की वजह से ट्रोल हो गईं थी। मीरा हील्स हाथ में पकड़ी थीं और पैरों में  कुछ नहीं पहनी थीं। उनका यूं नंगे पैर चलते दिखने को यूजर्स ने पब्लिसिटी स्टंट व बेवकूफाना हरकत बताया।

  • बता दें कि शाहिद कपूर की पत्नी मीरा को किसी न किसी वजह से आए दिन सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जाता है।

    बता दें कि शाहिद कपूर की पत्नी मीरा को किसी न किसी वजह से आए दिन सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जाता है।

  • प्रियंका-निक की रोमांटिक फोटो फिर से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इस फोटो में कपल रोमियो एंड जूलियट वाले पोज में नजर आ रहे हैं।

    प्रियंका-निक की रोमांटिक फोटो फिर से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इस फोटो में कपल रोमियो एंड जूलियट वाले पोज में नजर आ रहे हैं।

  • जैसा कि आप फोटो में सफ देख सकते हैं कि प्रियंका ने पीले रंग की ड्रेस पहनी है वहीं निक ब्लैक कलर के ड्रेस में नजर आ रहे हैं।

    जैसा कि आप फोटो में सफ देख सकते हैं कि प्रियंका ने पीले रंग की ड्रेस पहनी है वहीं निक ब्लैक कलर के ड्रेस में नजर आ रहे हैं।

  • प्रियंका चोपड़ा के साथ एक बच्ची भी नजर आईं। ये बच्ची निक जोनस की भांजी है।

    प्रियंका चोपड़ा के साथ एक बच्ची भी नजर आईं। ये बच्ची निक जोनस की भांजी है।

detail