लीजा हेडन आज अपना 32वां बर्थडे मना रही हैं। इस खास अवसर पर देखिए लीज की हॉट एंड ग्लैमरस तस्वीरें।
मॉडल से अभिनेत्री बनीं लीजा हेडन अक्सर अपनी बोल्ड तस्वीरों की वजह से सुर्खियों में रहती हैं। लीजा भले ही फिल्मों में ज्यादा नजर नहीं आतीं, लेकिन अपने फैंस के लिए वे लेटेस्ट तस्वीरें शेयर करना नहीं भूलतीं।
लीजा हेडन का असली नाम एलिजाबेथ मैरी हेडन है। लीजा ने 2016 में अपने बॉयफ्रेंड डीनो लालवानी से शादी कर ली थी। दोनों का एक बेटा भी है, बेटे का नाम जैक है जो इन दिनों लीजा के साथ तस्वीरों में नजर आता है।
लीजा को योग के साथ ही साथ दौड़ना भी बहुत पसंद हैं। यह बात भी कम लोग ही जानते हैं कि, लीजा एक भरतनाट्यम डांसर भी हैं। फिल्मों में आने से पहले लीजा मॉडलिंग में भी काफी नाम कमा चुकीं हैं।
मशहूर मैग्जिन्स फेमिना, वर्व, एफएचएम और हार्पर बाजाह के कवर पेज पर छप चुकी हैं। लीजा हैडन ने बॉलीवुड में करियर की शुरूआत फिल्म 'आयशा' से की थी। इसके बाद उन्होंने 'रास्कल्स', 'क्वीन', 'द शॉकिन्स', 'संता बंता' और 'हाऊसफूल 3' और 'ऐ दिल है मुश्किल' में काम किया है।
वर्ल्ड कप 2019 में इंडिया-पाकिस्तान मैच के दौरान रणवीर सिंह और वसीम अकरम दिखें साथ।
संपादक की पसंद