अमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद बीएमसी की टीम उनके बंगले 'जलसा' पर पहुंच गई है। बंगले और गार्डन को सैनिटाइज किया जा रहा है। इसके अलावा हेल्थ वर्कर की टीम भी पहुंच गई है, जो अन्य स्टाफ का एंटीजन टेस्ट करेगी। बता दें कि बिग बी ने शनिवार को सोशल मीडिया पर जानकारी दी कि वो कोरोना से संक्रमित हो गए हैं। इसके बाद अभिषेक ने भी बताया कि उनकी भी कोविड-19 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
जलसा के अलावा प्रतीक्षा और जनक बंगले कोभी सैनिटाइज किया जाएगा। जनक बंगले पर अमिताभ बच्चन और अभिषेक का ऑफिस था, जहां कर्मचारी काम करते हैं।
बीएमसी के कर्मचारी अमिताभ बच्चन के घर जलसा के बाहर कंटेनमेंट जोन का बैनर लगाते हुए।
बीएमसी कर्मचारी जलसा को सैनिटाइज करते हुए
इस बीच अमिताभ बच्चन का वीडियो मैसेज वायरल हो रहा है। अमिताभ ने इस वीडियो मैसेज में सभी से हौसला बनाए रखने की गुजारिश की। साथ ही अस्पताल में काम करे सभी डॉक्टर्स, नर्सों और स्टॉफ मेंबर्स का शुक्रिया भी किया।
संपादक की पसंद
लेटेस्ट न्यूज़