देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 17 सितंबर को 70 वर्ष के हो रहे हैं, पीएम मोदी जिस तरह अपने आचार विचार और दिनचर्या के जरिए खुद को फिट रखते हैं, उसी तरह उनका स्टाइल भी हिट है। जी हां, पीएम मोदी अपने स्टाइल और कपड़ों को लेकर युवाओं में खासे लोकप्रिय और कहें तो जिज्ञासा का विषय रहते हैं। भारतीय पहनावे के शौक के साथ साथ पीएम मोदी हर तरह के लिबास को तवज्जो देते हैं जिसमें वो प्रभावी लगते हैं।
पीएम मोदी हर जगह अलग स्टाइल में नजर आते हैं, और जिस राज्य में जाते हैं अक्सर वहीं की वेशभूषा में ही दिखते हैं। कहीं धार्मिक जगह जाना हो या फिर राजनीतिक जगह उनके परिधान अक्सर चर्चा का विषय होते हैं।
राष्ट्रीय त्योहारों पर उनकी रंग बिरंगी पगड़ियां जनता का मन मोह लेती हैं तो विदेशी दौरों पर उनका सूटेड बूटेड स्टाइल उन्हें नया रूप देता है।
पीएम नरेंद्र मोदी ने पगड़ी को काफी अहम स्थान दिया है। हिंदू और सिख दोनों ही धर्मों में पग को बेहद महत्व दिया जाता है, तभी तो अक्सर पीएम मोदी धार्मिक उत्सव के मौके पर पग लगाए नजर आते हैं।
जब कोरोना काल में पीएम मोदी ने जनता से मास्क के साथ साथ गमछे का इस्तेमाल करने की बात कही तो वो केवल बात नहीं थी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुद गमछे का मास्क बनाकर कई सभाओं में भाग लिया। इसके बाद जनता के बीच खास उत्तर मध्य भारत में गमछे का चलन बढ़ा।अब इसे पीएम मोदी की लोकप्रियता ही कहेंगे कि फेसबुक ने पीएम मोदी के स्टाइल पर ऐसा फीचर बना दिया कि आप अपनी तस्वीर में वैसा ही गमछा लगा सकते हैं।
गमछे के अलावा पीएम मोदी की जैकेट भी काफी मशहूर है। लोग मार्केट जाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जैकेट खरीदने लगे हैं।
पीएम मोदी योग करते हुए ब्लैक टीशर्ट, गुरुद्वारे में पगड़ी, गंगा आरती में भगवा वस्त्र तो अंडमान में लुंगी और शर्ट पहने नजर आ चुके हैं।
लॉकडाउन के बाद पीएम नरेंद्र मोदी की दाढ़ी की खूब चर्चा रही, लोग पीएम मोदी जैसी दाढ़ी रखने लगे हैं।
पीएम मोदी ने बराक ओबामा से मुलाकात के दौरान मोनोग्राम सूट पहना था जिसमें उनका नाम लिखा था, इसके बाद पीएम मोदी ने मोनोग्राम शॉल भी पहनी। फ्रांस दौरे के दौरान मोदी ने काले रंग की शॉल ओढ़ी थी जिसमें साफ साफ एनएम लिखा देखा जा सकता था।
पीएम मोदी कई बार पश्मीना शॉल और खादी कुर्ते में नजर आ चुके हैं, हर लुक और हर स्टाइल में पीएम मोदी छा जाते हैं, और युवाओं को आकर्षित करते हैं, इसलिए उन्हें स्टाइल आइकन कहना गलत नहीं होगा।
संपादक की पसंद
लेटेस्ट न्यूज़