बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के इस तरह दुनिया से चले जाने से सभी लोग हैरान हैं। फिल्म इंडस्ट्री से लेकर राजनीति तक सभी जगह सुशांत के निधन का माहौल बना हुआ है। इस मुश्किल घड़ी में सुशांत के परिवार को सांत्वना देने के लिए बिहार के डिप्टी सीएम सुशील मोदी उनके घर पहुंचे।
बिहार के डिप्टी सीएम सुशील मोदी ने सुशांत के घर जाकर उनके पिता और बहनों से मुलाकात की। साथ ही सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर करके श्रद्धांजलि दी।
सुशील मोदी ने ट्वीट करते हुए लिखा- दिवंगत फिल्म अभिनेता स्व. सुशांत सिंह राजपूत के परिवार वालों से मिलकर सांत्वना देते हुए।
हाल ही में रवि शंकर प्रसाद सुशांत सिंह राजपूत के घर पहुंचे थे। उन्होंने एक्टर को श्रद्धांजलि दी और उनके परिवार से बातचीत की। रवि शंकर प्रसाद ने सोशल मीडिया पर कुछ फोटोज शेयर की थी।
सुशांत ने 14 जून को अपने मुंबई स्थित घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। 15 जून को उनके शरीर का अंतिम संस्कार किया गया। सुशांत का परिवार पटना लौट आया है। वहां उन्होंने गंगा में सुशांत की अस्थियां विसर्जित कीं।
संपादक की पसंद