Thursday, December 26, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. गैलरी
  3. सेलेब्रिटी
  4. Photos: एयरपोर्ट पर स्टाइलिश अंदाज में नजर आईं आलिया भट्ट, शहनाज गिल सहित ये एक्ट्रेसेस

Photos: एयरपोर्ट पर स्टाइलिश अंदाज में नजर आईं आलिया भट्ट, शहनाज गिल सहित ये एक्ट्रेसेस

Written by: India TV Lifestyle Desk
Updated : February 01, 2021 14:50 IST
  •  
 
बॉलावुड अभिनेत्री आलिया भट्ट, शहनाज गिल,  एयरपोर्ट पर काफी स्टाइलिश अंदाज में नजर आईं। वहीं मलाइका के अलावा अनन्या पांडे जिम के बाहर स्पॉट हुईं। देखें तस्वी
    Image Source : yogen shah

     

     

    बॉलावुड अभिनेत्री आलिया भट्ट, शहनाज गिल,  एयरपोर्ट पर काफी स्टाइलिश अंदाज में नजर आईं। वहीं मलाइका के अलावा अनन्या पांडे जिम के बाहर स्पॉट हुईं। देखें तस्वी

  • आलिया भट्ट अपने लुक्स के कारण हमेशा सुर्खियों में बनी रहती हैं। लेटेस्ट लुक की बात करें तो उनका एयरपोर्ट लुक काफी स्टाइलिश था। 
    Image Source : yogen shah

    आलिया भट्ट अपने लुक्स के कारण हमेशा सुर्खियों में बनी रहती हैं। लेटेस्ट लुक की बात करें तो उनका एयरपोर्ट लुक काफी स्टाइलिश था। 

  •  
आलिया के लुक की बात करें तो उन्होंने ब्लैक कलर के टॉप और जैकेट पहना। जिसके साथ उन्होंने मल्टीकलर का पैंट पहना। इसके साथ उन्होंने गोल्डन हुप्स और ब्लैक सनग्लासेस से अपने लुक को पूरा किया। 
 
    Image Source : yogen shah

     

    आलिया के लुक की बात करें तो उन्होंने ब्लैक कलर के टॉप और जैकेट पहना। जिसके साथ उन्होंने मल्टीकलर का पैंट पहना। इसके साथ उन्होंने गोल्डन हुप्स और ब्लैक सनग्लासेस से अपने लुक को पूरा किया। 

     

  •  
पंजाब की कटरीना कैफ के नाम से मशहूर शहनाज गिल स्टनिंग अवतार में एयरपोर्ट में नजर आईं। 
 
    Image Source : yogen shah

     

    पंजाब की कटरीना कैफ के नाम से मशहूर शहनाज गिल स्टनिंग अवतार में एयरपोर्ट में नजर आईं। 

     

  • शहनाज गिल के लुक की बात करें तो वह बेबी पिंक कलर का ट्रैक सूट पहना। जिसमें उन्होंने ओपन हेयर करके ड्रेस से मैच खाता हुआ कैप लगाया। 
 
    Image Source : yogen shah

    शहनाज गिल के लुक की बात करें तो वह बेबी पिंक कलर का ट्रैक सूट पहना। जिसमें उन्होंने ओपन हेयर करके ड्रेस से मैच खाता हुआ कैप लगाया। 

     

  • मौनी रॉय भी काफी स्टाइलिश अंदाज में नजर आईं। मौनी के लुक की बात करें तो उन्होंने ब्लैक कलर के टॉप के साथ जैकेट और जींस पहना। 
    Image Source : yogen shah

    मौनी रॉय भी काफी स्टाइलिश अंदाज में नजर आईं। मौनी के लुक की बात करें तो उन्होंने ब्लैक कलर के टॉप के साथ जैकेट और जींस पहना। 

  • श्रुति हसन स्टाइलिश अंदाज में नजर आईं। एक्ट्रेस के एयरपोर्ट लुक की बात करें तो उन्होंमे व्हाइट-ब्लू कलर की टीशर्ट के साथ ब्लैक कलर का शाइनिंग पैंट पहना।
    Image Source : yogen shah

    श्रुति हसन स्टाइलिश अंदाज में नजर आईं। एक्ट्रेस के एयरपोर्ट लुक की बात करें तो उन्होंमे व्हाइट-ब्लू कलर की टीशर्ट के साथ ब्लैक कलर का शाइनिंग पैंट पहना।

  •  
अनन्या पांडे रोजाना जिम के बाहर स्टाइलिश अंदाज में नजर आ जाती हैं। लेटेस्ट लुक की बात करें तो व्हाइट कलर की टी के साथ पर्पल कलर की हाई वेस्ट वर्कआउट पैंट पहना हुआ था। इसके साथ ही हेयरस्टाइल में बन बनायाा हुआ था। 
    Image Source : yogen shah

     

    अनन्या पांडे रोजाना जिम के बाहर स्टाइलिश अंदाज में नजर आ जाती हैं। लेटेस्ट लुक की बात करें तो व्हाइट कलर की टी के साथ पर्पल कलर की हाई वेस्ट वर्कआउट पैंट पहना हुआ था। इसके साथ ही हेयरस्टाइल में बन बनायाा हुआ था। 

  •  
 
मलाइका अरोड़ा के लुक करें तो लाइट पिंक कलर के वर्कआउट आउटफिट्स पहने हुए नजर आईं। 
 
    Image Source : yogen shah

     

     

    मलाइका अरोड़ा के लुक करें तो लाइट पिंक कलर के वर्कआउट आउटफिट्स पहने हुए नजर आईं।