Monday, December 30, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. गैलरी
  3. सेलेब्रिटी
  4. आलिया भट्ट, अनुष्का, हुमा, तापसी सहित ये बॉलीवुड स्टार्स एयरपोर्ट पर इस अंदाज में आएं नजर, देखें तस्वीरें

आलिया भट्ट, अनुष्का, हुमा, तापसी सहित ये बॉलीवुड स्टार्स एयरपोर्ट पर इस अंदाज में आएं नजर, देखें तस्वीरें

Written by: India TV Lifestyle Desk
Published : March 29, 2019 20:53 IST
  • एयरपोर्ट शुक्रवार को बॉलीवुड स्टार्स से भरा रहा। फेमस स्टार्स यहां पर अपने-अपने फैशन स्टाइल में नजर आएं। अनुष्का शर्मा, तापसी पन्नू, आलिया भट्ट, मधु चोपड़ा, सानिया मिर्जा, हुमा कुरैशी अनोखे स्टाइल में नजर आईं। देखें तस्वीरें।
    Image Source : yogen shah

    एयरपोर्ट शुक्रवार को बॉलीवुड स्टार्स से भरा रहा। फेमस स्टार्स यहां पर अपने-अपने फैशन स्टाइल में नजर आएं। अनुष्का शर्मा, तापसी पन्नू, आलिया भट्ट, मधु चोपड़ा, सानिया मिर्जा, हुमा कुरैशी अनोखे स्टाइल में नजर आईं। देखें तस्वीरें।

  • आलिया भट्ट हमेशा की तरह एक बार फिर एयरपोर्ट पर स्टनिंग अवतार में नजर आईं। उनहोंने व्हाइट-ऑरेंज स्ट्रीप कॉप टॉप के साथ ग्रीन पैट और मैचिंग जैकेट पहनी हुई थी। इसके साथ ही हाथों में खूबसूरत बैग लिया हुआ है।
    Image Source : yogen shah

    आलिया भट्ट हमेशा की तरह एक बार फिर एयरपोर्ट पर स्टनिंग अवतार में नजर आईं। उनहोंने व्हाइट-ऑरेंज स्ट्रीप कॉप टॉप के साथ ग्रीन पैट और मैचिंग जैकेट पहनी हुई थी। इसके साथ ही हाथों में खूबसूरत बैग लिया हुआ है।

  • 'बादल' फिल्म की अभिनेत्री तापसी पन्नू ट्रेडिशनल अवतार में नजर आईं। तापसी ने स्लेटी कलर के लॉग कुर्ता के साथ प्लाजो पहना हुआ था।
    Image Source : yogen shah

    'बादल' फिल्म की अभिनेत्री तापसी पन्नू ट्रेडिशनल अवतार में नजर आईं। तापसी ने स्लेटी कलर के लॉग कुर्ता के साथ प्लाजो पहना हुआ था।

  • जॉनी लीवर इस अंदाज में एयरपोर्ट में आएं नजर।

    जॉनी लीवर इस अंदाज में एयरपोर्ट में आएं नजर।

  •  दिशा पटानी एयरपोर्ट पर सिंपल लुक में आईं नजर। वह बेबी पिंक कलर की स्वेटशर्ट के साथ  जॉगिंग पैट के साथ व्हाइट स्नीकर्स पहना हुआ था।

     दिशा पटानी एयरपोर्ट पर सिंपल लुक में आईं नजर। वह बेबी पिंक कलर की स्वेटशर्ट के साथ  जॉगिंग पैट के साथ व्हाइट स्नीकर्स पहना हुआ था।

  • टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा ब्लैक कलर के ट्रेकसूट में नजर आईं।

    टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा ब्लैक कलर के ट्रेकसूट में नजर आईं।

  • अनुष्का शर्मा हमेश की तरह इस बार भी एयरपोर्ट पर स्टाइलिश लुक में नजर आीं। उन्होंने व्हाइट टीशर्ट के साथ ग्रीन पैंट और मैचिंग ओवरकोट पहान हुआ था।

    अनुष्का शर्मा हमेश की तरह इस बार भी एयरपोर्ट पर स्टाइलिश लुक में नजर आीं। उन्होंने व्हाइट टीशर्ट के साथ ग्रीन पैंट और मैचिंग ओवरकोट पहान हुआ था।

  • हुमा कुरैशी ने ब्लैक ड्रेस के साथ ऊपर से क्रीम कलर का ओवर कोट डाला हुआ था। इस लुक में वह काफी खूबसूरत नजर आ रही थी।
    Image Source : yogen shah

    हुमा कुरैशी ने ब्लैक ड्रेस के साथ ऊपर से क्रीम कलर का ओवर कोट डाला हुआ था। इस लुक में वह काफी खूबसूरत नजर आ रही थी।