Wednesday, January 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. गैलरी
  3. सेलेब्रिटी
  4. इन 7 पाक सेलिब्रिटीज़ ने रचाया अपने ही भाई-बहनों से ब्याह

इन 7 पाक सेलिब्रिटीज़ ने रचाया अपने ही भाई-बहनों से ब्याह

India TV News Desk
Updated : May 13, 2016 10:35 IST
  • आधुनिक समाज में अपने ही ख़ानदान में शादी करना अच्छा नहीं माना जाता और अमेरिका ने तो 52 में से 24 स्टेट्स में कजिन से मैरिज पर पाबंदी लगा दी है। ये चलन मुसलमानों में ख़ूब देखा जाता है हालंकि दक्षिण भारत में मलयाली में मामा से शादी की परंपरा बहुत पुरानी है। यहां हम बात कर रहे हैं पाकिस्तान के फेमस लोगों की जिन्होनें कज़िन से शादी की है। पाकिस्तान के ट्रिब्यून एक्सप्रेस न्यूजपेपर के मुताबिक युवा पीढ़ि अब कज़िन से शादी करने का विरोध करने लगी है लेकिन फिर भी पाकिस्तान में कज़िन मैरिज जारी है हालंकि शहरी इलाकों में बदलाव आ रहा है।
    आधुनिक समाज में अपने ही ख़ानदान में शादी करना अच्छा नहीं माना जाता और अमेरिका ने तो 52 में से 24 स्टेट्स में कजिन से मैरिज पर पाबंदी लगा दी है। ये चलन मुसलमानों में ख़ूब देखा जाता है हालंकि दक्षिण भारत में मलयाली में मामा से शादी की परंपरा बहुत पुरानी है। यहां हम बात कर रहे हैं पाकिस्तान के फेमस लोगों की जिन्होनें कज़िन से शादी की है। पाकिस्तान के ट्रिब्यून एक्सप्रेस न्यूजपेपर के मुताबिक युवा पीढ़ि अब कज़िन से शादी करने का विरोध करने लगी है लेकिन फिर भी पाकिस्तान में कज़िन मैरिज जारी है हालंकि शहरी इलाकों में बदलाव आ रहा है।
  • क्रिकेटर शाहिद आफ़रीदी ने चचेरी बहन से की है शादी।
    क्रिकेटर शाहिद आफ़रीदी ने चचेरी बहन से की है शादी।
  • पाकिस्तानी एक्टर बाबर ख़ान की पहली पत्नी सना ख़ान की 2014 में एक सज़क दुर्घटना में मौत हो गई थी। बाद में उन्होंने 2015 में अपनी कज़िन बिस्मा ख़ान से शादी की जो 9वीं क्लास में पढ़ रही थी।
    पाकिस्तानी एक्टर बाबर ख़ान की पहली पत्नी सना ख़ान की 2014 में एक सज़क दुर्घटना में मौत हो गई थी। बाद में उन्होंने 2015 में अपनी कज़िन बिस्मा ख़ान से शादी की जो 9वीं क्लास में पढ़ रही थी।
  • रेहम ख़ान हाल ही में क्रिकेटर और राजनीतिज्ञ इमरान ख़ान से शादी और फिर तलाक को लेकर सुर्ख़ियों में रही हैं। इमरान से पहले उन्होंने अपने कज़िन एजाज़ उल रहमान से शादी की थीं।
    रेहम ख़ान हाल ही में क्रिकेटर और राजनीतिज्ञ इमरान ख़ान से शादी और फिर तलाक को लेकर सुर्ख़ियों में रही हैं। इमरान से पहले उन्होंने अपने कज़िन एजाज़ उल रहमान से शादी की थीं।
  • टीवी पर एक मोर्निंग शो को होस्ट करने वाली शाइस्ता लोधी ने अपने कजिन और बिजनेसमैन अदनान से शादी की है। ये उनकी दूसरी शादी है।
    टीवी पर एक मोर्निंग शो को होस्ट करने वाली शाइस्ता लोधी ने अपने कजिन और बिजनेसमैन अदनान से शादी की है। ये उनकी दूसरी शादी है।
  • स्वर्गीय मशहूर सूफ़ी गायक उस्ताद नुसरत फतेह अली ख़ां ने अपनी चचेरी बहन नाहिद से शादी की थी। नुसरत के भतीजे राहत फतेह अली ख़ान बॉलीवुड के टॉप सिंगर है।
    स्वर्गीय मशहूर सूफ़ी गायक उस्ताद नुसरत फतेह अली ख़ां ने अपनी चचेरी बहन नाहिद से शादी की थी। नुसरत के भतीजे राहत फतेह अली ख़ान बॉलीवुड के टॉप सिंगर है।
  • पाक क्रिकेटर सईद अनवर ने कज़िन सिस्टर लुबना से शादी की है।
    पाक क्रिकेटर सईद अनवर ने कज़िन सिस्टर लुबना से शादी की है।
  • सनम मारवी पाकिस्तान की लोक गायिका हैं। उनके पति हामिद उनके चचेरे भाई हैं ।
    सनम मारवी पाकिस्तान की लोक गायिका हैं। उनके पति हामिद उनके चचेरे भाई हैं ।