Saturday, January 11, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. गैलरी
  3. बॉलीवुड
  4. ‘प्‍यार मांगा है तुम्‍हीं से’ में जरीन खान के हॉट और मादक अंदाज की जबरदस्‍त चर्चा

‘प्‍यार मांगा है तुम्‍हीं से’ में जरीन खान के हॉट और मादक अंदाज की जबरदस्‍त चर्चा

India TV Entertainment Desk
Updated : August 08, 2016 18:50 IST
  • अभिनेत्री जरीन खान का हाल ही में टी-सीरीज द्वारा प्रोड्यूस एक वीडियो प्यार मांगा है तुम्ही से रिलीज किया गया है। इस गाने में  जरीन फिल्‍म खामोशियां में अभिनेता का किरदार निभा चुके अली फजल के साथ रोमांस करती हुई नजर आ रही हैं।
    अभिनेत्री जरीन खान का हाल ही में टी-सीरीज द्वारा प्रोड्यूस एक वीडियो प्यार मांगा है तुम्ही से रिलीज किया गया है। इस गाने में जरीन फिल्‍म खामोशियां में अभिनेता का किरदार निभा चुके अली फजल के साथ रोमांस करती हुई नजर आ रही हैं।
  • फिल्म हेट स्टोरी 3 में अपना हॉट अंदाज दिखाने के बाद अब इस गाने में भी जरीन का बिंदास अवतार नजर आ रहा है।
    फिल्म हेट स्टोरी 3 में अपना हॉट अंदाज दिखाने के बाद अब इस गाने में भी जरीन का बिंदास अवतार नजर आ रहा है।
  • किशोर कुमार के इस गाने को जरीन और अली पर बिल्कुल अंदाज में पेश किया गया है।
    किशोर कुमार के इस गाने को जरीन और अली पर बिल्कुल अंदाज में पेश किया गया है।
  • इस गाने के नए वर्जन को अरमान मलिक और नीति मोहन ने गाया है।
    इस गाने के नए वर्जन को अरमान मलिक और नीति मोहन ने गाया है।
  • गाने में एक नया कपल दिखाया गया है, जो फॉरेन में हनीमून मनाने जाता है।
    गाने में एक नया कपल दिखाया गया है, जो फॉरेन में हनीमून मनाने जाता है।
  • गाने के म्यूजिक वीडियो में बहुत सारे किसिंग सीन के साथ अली फजल और जरीन खान के बीच इंटीमेट सीन भी दिखाया गया है।
    गाने के म्यूजिक वीडियो में बहुत सारे किसिंग सीन के साथ अली फजल और जरीन खान के बीच इंटीमेट सीन भी दिखाया गया है।
  • इस गाने के शूट को लेकर जरीन ने कहा, दर्शक के तौर पर देखते हैं तो यह अलग फील देता है लेकिन जब आप शूटिंग कर रहे होते हैं तो यह मजाक नहीं होता है। उस समय आपको सेट पर बहुत सारे लोग देख रहे होते हैं।
    इस गाने के शूट को लेकर जरीन ने कहा, दर्शक के तौर पर देखते हैं तो यह अलग फील देता है लेकिन जब आप शूटिंग कर रहे होते हैं तो यह मजाक नहीं होता है। उस समय आपको सेट पर बहुत सारे लोग देख रहे होते हैं।
  • वहीं दूसरी तरफ अली ने बताया, शूटिंग का सबसे यादगार सीन वह था जब जरीन ने मुझे पहली बार गाने में किस किया। उस समय जरीन शर्मा रही थीं, लेकिन मैं नहीं शर्मा रहा था।
    वहीं दूसरी तरफ अली ने बताया, शूटिंग का सबसे यादगार सीन वह था जब जरीन ने मुझे पहली बार गाने में किस किया। उस समय जरीन शर्मा रही थीं, लेकिन मैं नहीं शर्मा रहा था।
  • अभिनेत्री ज़रीन खान एक भारतीय अभिनेत्री व मॉडल है जो हिन्दी फ़िल्मों में काम करती हैं।
    अभिनेत्री ज़रीन खान एक भारतीय अभिनेत्री व मॉडल है जो हिन्दी फ़िल्मों में काम करती हैं।
  • ज़रीन खान ने अपने करियर की शुरुआत 2010 में वीर फ़िल्म से सलमान खान के साथ की थी।
    ज़रीन खान ने अपने करियर की शुरुआत 2010 में वीर फ़िल्म से सलमान खान के साथ की थी।