Tuesday, January 07, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. गैलरी
  3. बॉलीवुड
  4. Pics: कौन हैं नताशा दलाल, जो बनने वाली हैं वरुण धवन की दुल्हनिया

Pics: कौन हैं नताशा दलाल, जो बनने वाली हैं वरुण धवन की दुल्हनिया

Written by: India TV Entertainment Desk
Published : January 24, 2021 11:51 IST
  • बॉलीवुड अभिनेता वरुण धवन 24 जनवरी 2021 को अपनी गर्लफ्रेंड नताशा दलाल से शादी करने जा रहे हैं और अलीबाग में रस्मों की शुरुआत भी हो चुकी है। शनिवार को वरुण और नताशा की संगीत सेरेमनी हुई, जिसकी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। इंटरनेट पर वरुण और नताशा ट्रेंड कर रहे हैं। आइये आपको बताते हैं कि वरुण की दुल्हनिया के बारे में कुछ खास बातें...
    Image Source : instagram: varun_natasha_addict120

    बॉलीवुड अभिनेता वरुण धवन 24 जनवरी 2021 को अपनी गर्लफ्रेंड नताशा दलाल से शादी करने जा रहे हैं और अलीबाग में रस्मों की शुरुआत भी हो चुकी है। शनिवार को वरुण और नताशा की संगीत सेरेमनी हुई, जिसकी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। इंटरनेट पर वरुण और नताशा ट्रेंड कर रहे हैं। आइये आपको बताते हैं कि वरुण की दुल्हनिया के बारे में कुछ खास बातें...

  • नताशा दलाल फैशन डिजाइनर हैं। उन्होंने विदेश से फैशन डिजाइनिंग का कोर्स किया था। उनका एक फैशन डिजाइन हाउस भी है, जो ब्राइडल आउटफिट्स के लिए पॉपुलर है। इसका नाम नताशा दलाल लेबल है।  
    Image Source : instagram: varun_natasha_addict120

    नताशा दलाल फैशन डिजाइनर हैं। उन्होंने विदेश से फैशन डिजाइनिंग का कोर्स किया था। उनका एक फैशन डिजाइन हाउस भी है, जो ब्राइडल आउटफिट्स के लिए पॉपुलर है। इसका नाम नताशा दलाल लेबल है।  

  • मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो वरुण और नताशा एक-दूसरे को बचपन से जानते हैं। दोनों ने साथ में स्कूलिंग भी की है और वे बेस्ट फ्रेंड थे। 
    Image Source : instagram: varun_natasha_addict120

    मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो वरुण और नताशा एक-दूसरे को बचपन से जानते हैं। दोनों ने साथ में स्कूलिंग भी की है और वे बेस्ट फ्रेंड थे। 

  • वरुण धवन ने कई दिनों तक अपने रिश्ते पर चुप्पी साधी हुई थी, लेकिन करण जौहर के चैट शो में उन्होंने पहली बार अपनी गर्लफ्रेंड का जिक्र किया था। 
    Image Source : instagram: varun_natasha_addict120

    वरुण धवन ने कई दिनों तक अपने रिश्ते पर चुप्पी साधी हुई थी, लेकिन करण जौहर के चैट शो में उन्होंने पहली बार अपनी गर्लफ्रेंड का जिक्र किया था। 

  • वेडिंग वेन्यू पर पहुंच रहे हैं सितारे 
 
वरुण और नताशा व उनके परिवार के सदस्यों के अलावा वेन्यू में फिल्मकार शशांक खतान, परिवार संग फिल्मकार कुणाल कोहली, वरुण की भतीजी अंजिनी धवन और फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ने भी समारोह में अपनी मौजूदगी दर्ज कराई। वरुण की शादी में कई अन्य सेलेब्रिटीज के आने की भी उम्मीद जताई जा रही है।
    Image Source : instagram: varun_natasha_addict120

    वेडिंग वेन्यू पर पहुंच रहे हैं सितारे 

     

    वरुण और नताशा व उनके परिवार के सदस्यों के अलावा वेन्यू में फिल्मकार शशांक खतान, परिवार संग फिल्मकार कुणाल कोहली, वरुण की भतीजी अंजिनी धवन और फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ने भी समारोह में अपनी मौजूदगी दर्ज कराई। वरुण की शादी में कई अन्य सेलेब्रिटीज के आने की भी उम्मीद जताई जा रही है।

  • शादी में बबल प्रोटोकॉल का होगा पालन 
 
शादी के समारोहों के लिए वरुण के परिवार ने अलीबाग में समंदर के किनारे एक आलीशान रिसॉर्ट को बुक कराया है। 22, 23 और 24 जनवरी को शादी के फंक्शन्स होंगे, जिसमें गेस्ट बायो बबल प्रोटोकॉल का पालन करेंगे।
    Image Source : instagram: varun_natasha_addict120

    शादी में बबल प्रोटोकॉल का होगा पालन 

     

    शादी के समारोहों के लिए वरुण के परिवार ने अलीबाग में समंदर के किनारे एक आलीशान रिसॉर्ट को बुक कराया है। 22, 23 और 24 जनवरी को शादी के फंक्शन्स होंगे, जिसमें गेस्ट बायो बबल प्रोटोकॉल का पालन करेंगे।