Wednesday, January 08, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. गैलरी
  3. बॉलीवुड
  4. Pictures: जानिए कौन हैं राणा डग्गुबाती की खूबसूरत गर्लफ्रेंड मिहिका बजाज?

Pictures: जानिए कौन हैं राणा डग्गुबाती की खूबसूरत गर्लफ्रेंड मिहिका बजाज?

Written by: India TV Entertainment Desk
Published : May 12, 2020 23:55 IST
  • बाहुबलु फेम राणा डग्गुबाती ने आज सोशल मीडिया पर अपना प्यार सार्वजनिक किया। 
    Image Source : INSTAGRAM-RANA/MIHEEK_BAJAJ

    बाहुबलु फेम राणा डग्गुबाती ने आज सोशल मीडिया पर अपना प्यार सार्वजनिक किया। 

  • राणा ने गर्लफ्रेंड मिहिका बजाज संग एक तस्वीर शेयर की और लिखा- उसने हां कह दिया।
    Image Source : INSTAGRAM/RANA

    राणा ने गर्लफ्रेंड मिहिका बजाज संग एक तस्वीर शेयर की और लिखा- उसने हां कह दिया।

  • राणा डग्गुबाती का कई एक्ट्रेस के साथ नाम जुड़ा लेकिन अब राणा ने साफ कर दिया है कि वो मिहिका को डेट कर रहे हैं और जल्द ही उनसे शादी करेंगे।
    Image Source : INSTAGRAM/MIHEEK_BAJAJ

    राणा डग्गुबाती का कई एक्ट्रेस के साथ नाम जुड़ा लेकिन अब राणा ने साफ कर दिया है कि वो मिहिका को डेट कर रहे हैं और जल्द ही उनसे शादी करेंगे।

  • राणा डग्गुबाती के मंगेतर मिहिका बजाज एक बिजनेसवुमन हैं। वह हैदराबाद में जन्मी और पली-बढ़ी हैं। 
    Image Source : INSTAGRAM/MIHEEK_BAJAJ

    राणा डग्गुबाती के मंगेतर मिहिका बजाज एक बिजनेसवुमन हैं। वह हैदराबाद में जन्मी और पली-बढ़ी हैं। 

  • मिहिका डेव ड्रॉप डिज़ाइन स्टूडियो नामक का इंटीरियर डिजाइन डेकोरेशन और ईवेंट व्यवसाय चलाती है। महिका ने चेल्सी यूनिवर्सिटी से इंटीरियर डिजाइन में मास्टर्स की डिग्री हासिल की है।
    Image Source : INSTAGRAM/MIHEEK_BAJAJ

    मिहिका डेव ड्रॉप डिज़ाइन स्टूडियो नामक का इंटीरियर डिजाइन डेकोरेशन और ईवेंट व्यवसाय चलाती है। महिका ने चेल्सी यूनिवर्सिटी से इंटीरियर डिजाइन में मास्टर्स की डिग्री हासिल की है।

  • मिहिका की माँ बंटी बजाज, कृसला गहने नाम एक वस्त्र आभूषण ब्रांड की डायरेक्टर और क्रिएटिव हेड हैं।
    Image Source : INSTAGRAM/MIHEEK_BAJAJ

    मिहिका की माँ बंटी बजाज, कृसला गहने नाम एक वस्त्र आभूषण ब्रांड की डायरेक्टर और क्रिएटिव हेड हैं।

  • मिहिका का बॉलीवुड इंडस्ट्री में भी कनेक्शन है। उन्होंने अभिनेत्री सोनम कपूर और आनंद आहूजा की शादी समारोह में भाग लिया और तस्वीरें भी साझा की। 
    Image Source : INSTAGRAM/MIHEEK_BAJAJ

    मिहिका का बॉलीवुड इंडस्ट्री में भी कनेक्शन है। उन्होंने अभिनेत्री सोनम कपूर और आनंद आहूजा की शादी समारोह में भाग लिया और तस्वीरें भी साझा की। 

  • सोनम कपूर के साथ मिहिका
    Image Source : INSTAGRAM/MIHEEK_BAJAJ

    सोनम कपूर के साथ मिहिका