Friday, January 03, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. गैलरी
  3. बॉलीवुड
  4. रियल लाइफ में कहां है कालीन भैया की कोठी और त्रिपाठी चौक, UP के इन 4 शहरों में रची गई 'मिर्जापुर 3'

रियल लाइफ में कहां है कालीन भैया की कोठी और त्रिपाठी चौक, UP के इन 4 शहरों में रची गई 'मिर्जापुर 3'

Jaya Dwivedie Written By: Jaya Dwivedie @JDwivedie Updated on: July 17, 2024 14:13 IST
  • 'मिर्जापुर' एक ऐसी वेब सीरी है जिसकी गजब की फैन फॉलोइंग है। इसका तीसरा सीजन हाल में ही रिलीज हुआ है। इस सीजन में भी भर-भरकर भौकाल देखने को मिला है। इस सीरीज को देखने के लिए लोगों में काफी उत्साह है। विश्वासघात, अपराध, हिंसा और बदले की कहानी में तगड़ा वाला राजनीतिक एंगल भी जुड़ गया है। सीरीज में 10 एपिसोड हैं और इन्हें अलग-अलग जगह फिल्माया गया है। तो चलिए बताते हैं आपको कि शूटिंग कहां-कहां हुई है।
    Image Source : Design Photo
    'मिर्जापुर' एक ऐसी वेब सीरी है जिसकी गजब की फैन फॉलोइंग है। इसका तीसरा सीजन हाल में ही रिलीज हुआ है। इस सीजन में भी भर-भरकर भौकाल देखने को मिला है। इस सीरीज को देखने के लिए लोगों में काफी उत्साह है। विश्वासघात, अपराध, हिंसा और बदले की कहानी में तगड़ा वाला राजनीतिक एंगल भी जुड़ गया है। सीरीज में 10 एपिसोड हैं और इन्हें अलग-अलग जगह फिल्माया गया है। तो चलिए बताते हैं आपको कि शूटिंग कहां-कहां हुई है।
  • 'मिर्जापुर 3' सीरीज की पूरी शूटिंग उत्तर प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में हुई। 4 शहर हैं जहां मुख्य रूप से पूरी सीरीज की कहानी रची गई। मिर्जापुर की कहानी को मिर्जापुर में फिल्माया जाना तो लाजमी रहा, लेकिन इसके अलावा उत्तर प्रदेश के शहर लखनऊ, गोरखपुर और वाराणसी भी दिखाए गए हैं। यहां भी प्रमुख तौर पर शूटिंग की गई है। जौनपुर, सिवान, आजमगढ़ और गाजीपुर जैसे छोटे शहरों का मिर्जापुर के अलावा बार-बार सीरीज में जिक्र आता है। इसके अलावा बस्ती और प्रयागराज की भी बात होती है।
    Image Source : Instagram
    'मिर्जापुर 3' सीरीज की पूरी शूटिंग उत्तर प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में हुई। 4 शहर हैं जहां मुख्य रूप से पूरी सीरीज की कहानी रची गई। मिर्जापुर की कहानी को मिर्जापुर में फिल्माया जाना तो लाजमी रहा, लेकिन इसके अलावा उत्तर प्रदेश के शहर लखनऊ, गोरखपुर और वाराणसी भी दिखाए गए हैं। यहां भी प्रमुख तौर पर शूटिंग की गई है। जौनपुर, सिवान, आजमगढ़ और गाजीपुर जैसे छोटे शहरों का मिर्जापुर के अलावा बार-बार सीरीज में जिक्र आता है। इसके अलावा बस्ती और प्रयागराज की भी बात होती है।
  • 'मिर्जापुर 3' सीरीज की पूरी शूटिंग उत्तर प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में हुई। 4 शहर हैं जहां मुख्य रूप से पूरी सीरीज की कहानी रची गई। मिर्जापुर की कहानी को मिर्जापुर में फिल्माया जाना तो लाजमी रहा, लेकिन इसके अलावा उत्तर प्रदेश के शहर लखनऊ, गोरखपुर और वाराणसी भी दिखाए गए हैं। यहां भी प्रमुख तौर पर शूटिंग की गई है। जौनपुर, सिवान, आजमगढ़ और गाजीपुर जैसे छोटे शहरों का मिर्जापुर के अलावा बार-बार सीरीज में जिक्र आता है। इसके अलावा बस्ती और प्रयागराज की भी बात होती है।
    Image Source : Instagram
    'मिर्जापुर 3' सीरीज की पूरी शूटिंग उत्तर प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में हुई। 4 शहर हैं जहां मुख्य रूप से पूरी सीरीज की कहानी रची गई। मिर्जापुर की कहानी को मिर्जापुर में फिल्माया जाना तो लाजमी रहा, लेकिन इसके अलावा उत्तर प्रदेश के शहर लखनऊ, गोरखपुर और वाराणसी भी दिखाए गए हैं। यहां भी प्रमुख तौर पर शूटिंग की गई है। जौनपुर, सिवान, आजमगढ़ और गाजीपुर जैसे छोटे शहरों का मिर्जापुर के अलावा बार-बार सीरीज में जिक्र आता है। इसके अलावा बस्ती और प्रयागराज की भी बात होती है।
  • वेब सीरीज मिर्जापुर का नाम भी उत्तर प्रदेश के शहर मिर्जापुर के नाम पर रखा गया है। इसके अधिकांश सीन मिर्जापुर की कई लोकेशन पर फिल्माए गए हैं। यह शहर प्रयागराज के पास है, जो इस शहर से वाकिफ है वो कई सीन्स देखकर बता सकता है कि कौन सी जगह कहां है। खास तौर पर कई लोगों ने सोशल मीडिया पर जिक्र करते हुए अंतिम संस्कार वाली जगह को पहचाना, वहीं जहां कालीन भैया के पिता के अंतिम संस्कार को दिखाया गया।
    Image Source : Instagram
    वेब सीरीज मिर्जापुर का नाम भी उत्तर प्रदेश के शहर मिर्जापुर के नाम पर रखा गया है। इसके अधिकांश सीन मिर्जापुर की कई लोकेशन पर फिल्माए गए हैं। यह शहर प्रयागराज के पास है, जो इस शहर से वाकिफ है वो कई सीन्स देखकर बता सकता है कि कौन सी जगह कहां है। खास तौर पर कई लोगों ने सोशल मीडिया पर जिक्र करते हुए अंतिम संस्कार वाली जगह को पहचाना, वहीं जहां कालीन भैया के पिता के अंतिम संस्कार को दिखाया गया।
  • इसकी शूटिंग मिर्जापुर के पास चुनार में जरगो बांध के पास इसे फिल्माया गया है। एक और सीन है जो इसी जगह शूट हुआ। ये सीन है जब गुड्डू (अली फजल) और गोलू (श्वेता त्रिपाठी) मुन्ना (दिव्येंदु) पर गोली चलाते हैं। दोनों ही सीन को अलग-अलग इनोशन के साथ एक ही जगह पर कैमरे में कैद किया गया है।
    Image Source : Instagram
    इसकी शूटिंग मिर्जापुर के पास चुनार में जरगो बांध के पास इसे फिल्माया गया है। एक और सीन है जो इसी जगह शूट हुआ। ये सीन है जब गुड्डू (अली फजल) और गोलू (श्वेता त्रिपाठी) मुन्ना (दिव्येंदु) पर गोली चलाते हैं। दोनों ही सीन को अलग-अलग इनोशन के साथ एक ही जगह पर कैमरे में कैद किया गया है।
  • मिर्जापुर सीरीज में नजर आने वाली त्रिपाठी कोठी और कालीन भैया की हवेली वास्तव में मिर्जापुर में नहीं है। ये कोठी वाराणसी में है और इसे अजमतगढ़ पैलेस कहते हैं, जिसे मोती झील महल के नाम से भी जाना जाता है। यह जगह सीरीज के लिए सबसे खास है क्योंकि हवेली के सारे सीन्स इसी के अंदर ही लिए गए हैं। बीना भाभी के सीन्स से लेकर बाउजी की हत्या और गुड्डू गोलू के डिस्कशन यही शूट हुए, इसलिए ये सबसे प्राइम लोकेशन है।
    Image Source : Instagram
    मिर्जापुर सीरीज में नजर आने वाली त्रिपाठी कोठी और कालीन भैया की हवेली वास्तव में मिर्जापुर में नहीं है। ये कोठी वाराणसी में है और इसे अजमतगढ़ पैलेस कहते हैं, जिसे मोती झील महल के नाम से भी जाना जाता है। यह जगह सीरीज के लिए सबसे खास है क्योंकि हवेली के सारे सीन्स इसी के अंदर ही लिए गए हैं। बीना भाभी के सीन्स से लेकर बाउजी की हत्या और गुड्डू गोलू के डिस्कशन यही शूट हुए, इसलिए ये सबसे प्राइम लोकेशन है।
  • इसके अलावा त्रिपाठी चौक भी खास है, ठीक वहीं जहां गुड्डू पंडित पुतला तोड़ते हैं। ये भी मिर्जापुर में नहीं बल्कि बनारस में है। रामनगर किले पर इसे शूट किया गया है, जिसे अक्सर शो में इस्टैब्लिशमेंट शॉट के तौर पर दिखाया जाता है। काशी नगरी के और भी हिस्सों को इस सीरीज में लिया गया है, जिसनें सबसे अहम गंगा नदी के गौरवशाली घाट हैं।
    Image Source : Instagram
    इसके अलावा त्रिपाठी चौक भी खास है, ठीक वहीं जहां गुड्डू पंडित पुतला तोड़ते हैं। ये भी मिर्जापुर में नहीं बल्कि बनारस में है। रामनगर किले पर इसे शूट किया गया है, जिसे अक्सर शो में इस्टैब्लिशमेंट शॉट के तौर पर दिखाया जाता है। काशी नगरी के और भी हिस्सों को इस सीरीज में लिया गया है, जिसनें सबसे अहम गंगा नदी के गौरवशाली घाट हैं।