विद्या बालन, संजय दत्त, सैफ अली खान, राइमा सेन, दीया मिर्जा जैसे सितारों से सजी फिल्म 'परिणीता' की रिलीज को 15 साल पूरे हो गए हैं। शरतचंद्र की कहानी पर बनी 'परिणीता' कोलकाता परंपरा को शामिल कर सुंदर दृश्यों के साथ बनाई गई थी। फिल्म 'परिणीता' से ही विद्या बालन ने हिंदी फिल्मों में कदम रखा था। हालांकि इससे पहले टीवी और बंगाली फिल्मों में काम कर चुकी थीं।
Image Source : vidya balan instagram
फिल्म की रिलीज की को 15 साल होने पर अभिनेत्री विद्या बालन ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर फिल्म से जुड़ी तमाम बीटीएस पिक्चर्स शेयर की हैं।
Image Source : vidya balan instagram
इस ख़ुशी के मौके पर विद्या ने लिखा, ''ललिता जैसे शेखकर की बेटर हाफ थी, उससे पहले से जब दुनिया नहीं जानती थी। वैसे ही तुम भी मेरी थी... लेकिन 10 जून 2005 को मैं तुम्हारी परिणीता बनी। मैं तब भी तुमसे प्यार करती थी, मैं अब भी तुमसे प्यार करतीं और हमेशा प्यार करती रहूंगी। मेरे प्यारे सिनेमा। उन सभी का शुक्रिया जिन्हें भरोसा था कि यह शादी चलेगी। तहे दिल से शुक्रिया।''
Image Source : vidya balan instagram
आपको शायद ना पता हो लेकिन विद्या बालन ने अपनी डेब्यू फिल्म परिणीता के लिए 60 से ज्यादा स्क्रीन टेस्ट दिए थे।
Image Source : vidya balan instagram
परिणीता से पहले विद्या ने कई म्यूजिक वीडियो और कई एड फिल्म्स और टीवी सीरियल्स में काम किया था, लेकिन विद्या को बॉलीवुड में लाने में मदद की थी निर्देशक प्रदीप सरकार ने, और विधु विनोद चोपड़ा के प्रोडक्शन में बनी फिल्म परिणीता से विद्या ने डेब्यू किया था।
Image Source : vidya balan instagram
विद्या ने अपनी जर्नी के बारे में एक बार बताते हुए कहा था, "मैं विज्ञापनों में काम कर रही थी और मैंने कुछ साउथ इंडियन फिल्में भी साइन की थीं, लेकिन मेरी फर्स्ट साउथ मूवी बीच में ही बंद हो गई और दूसरे निर्देशकों ने भी मुझे अपनी फिल्मों से बाहर निकाल दिया था। इसके बाद मैंने म्यूजिक वीडियोज में काम किए, फिर दादा (प्रदीप सरकार) ने कहा कि वो मेरे साथ फिल्म बनाएंगे।''
Image Source : vidya balan instagram
परिणीता फिल्म ललिता और शेखर के इर्द-गिर्द घूमती है। बचपन से, शेखर और ललिता दोस्त रहते हैं और धीरे-धीरे यह दोस्ती प्यार में बदल जाती है। बाद में शेखर के पिता की योजनाओं की वजह से दोनों गलतफहमी का शिकार हो जाते हैं और अलग हो जाते हैं।
Image Source : vidya balan instagram
फिल्म में भारतीय साहित्य और सिनेमा के लिए कई उल्लेखनीय आकर्षण हैं। पूर्व-रिलीज़ अवरोधों के बावजूद, इसे आलोचकों की प्रशंसा मिली और फिल्म ने चार फिल्मफेयर पुरस्कार जीते। प्रदीप सरकार ने बेस्ट डेब्यू फिल्म का राष्ट्रीय पुरस्कार जीता। परिणीता को कई अंतरराष्ट्रीय फिल्म समारोहों में दिखाया गया था।
Image Source : Vidya Balan/ Instagram
परिणीता में विद्या बालन के रोल को तो तारीफ मिली ही, सैफ अली खान के अभिनय को भी खूब सराहा गया। सैफ की बेहतरीन फिल्मों की बात होती है तो परिणीता का जिक्र जरूर होता है।
Image Source : vidya balan/ instagram
दर्शक अब विद्या बालन की आगामी फिल्म शकुंतला देवी का बेसब्री से इंतजार कर रहे है और उम्मीद है कि फिल्म शानदार होगी। हाल ही मेंडिजिटल फेस्टिवल में विद्या बालन अभिनीत एवं निर्मित फ़िल्म नटखट का वर्ल्ड प्रीमियर हुआ , इस शॉर्ट फिल्म के लिए विद्या ने खूब सुर्खियां और प्रशंशा बटोरी है।