Tuesday, December 24, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. गैलरी
  3. बॉलीवुड
  4. विद्या बालन के अलावा काजोल और राधिका आप्टे सहित ये बॉलीवुड एक्ट्रेसेस भी शॉर्ट मूवी में कर चुकी हैं काम

विद्या बालन के अलावा काजोल और राधिका आप्टे सहित ये बॉलीवुड एक्ट्रेसेस भी शॉर्ट मूवी में कर चुकी हैं काम

Written by: India TV Entertainment Desk
Updated : May 27, 2020 16:39 IST
  • 'कहानी', 'मिशन मंगल' और 'भूल भुलैया' जैसी हिट फिल्मों में नज़र आ चुकीं विद्या बालन ने अब शॉर्ट मूवी का रुख किया है। उनकी फिल्म 'नटखट' का फर्स्ट लुक सामने आ चुका है, जिसमें वो देसी अवतार में दिखाई दे रही हैं। वो इस शॉर्ट मूवी की प्रोड्यूस भी कर रहे हैं। इससे पहले बॉलीवुड की और भी अभिनेत्रियां शॉर्ट फिल्मों में दिखाई दे चुकी हैं। इनमें काजोल से राधिका आप्टे तक कई एक्ट्रेसेस शामिल हैं।
    Image Source : instagram: @balanvidya

    'कहानी', 'मिशन मंगल' और 'भूल भुलैया' जैसी हिट फिल्मों में नज़र आ चुकीं विद्या बालन ने अब शॉर्ट मूवी का रुख किया है। उनकी फिल्म 'नटखट' का फर्स्ट लुक सामने आ चुका है, जिसमें वो देसी अवतार में दिखाई दे रही हैं। वो इस शॉर्ट मूवी की प्रोड्यूस भी कर रहे हैं। इससे पहले बॉलीवुड की और भी अभिनेत्रियां शॉर्ट फिल्मों में दिखाई दे चुकी हैं। इनमें काजोल से राधिका आप्टे तक कई एक्ट्रेसेस शामिल हैं।

  • काजोल-नेहा धूपिया
 
कुछ महीने पहले काजोल की शॉर्ट मूवी 'देवी' यूट्यूब पर रिलीज हुई थी।इसमें नेहा धूपिया, नीना कुलकर्णी, मुक्ता बार्वे, शिवानी रघुवंशी, यशस्विनी दायमा, संध्या म्हात्रे और रामा जोशी भी हैं। यह एक सस्पेंस ड्रामा शॉर्ट फिल्म है, जिसके साथ काजोल और श्रुति ने डिजिटल की दुनिया में कदम रखा। 
    Image Source : instagram: @kajol

    काजोल-नेहा धूपिया

     

    कुछ महीने पहले काजोल की शॉर्ट मूवी 'देवी' यूट्यूब पर रिलीज हुई थी।इसमें नेहा धूपिया, नीना कुलकर्णी, मुक्ता बार्वे, शिवानी रघुवंशी, यशस्विनी दायमा, संध्या म्हात्रे और रामा जोशी भी हैं। यह एक सस्पेंस ड्रामा शॉर्ट फिल्म है, जिसके साथ काजोल और श्रुति ने डिजिटल की दुनिया में कदम रखा। 

  • राधिका आप्टे
 
बॉलीवुड एक्ट्रेस राधिका आप्टे कई शॉर्ट फिल्मों में दिखाई दे चुकी हैं। इनमें कृति, अहिल्या और द डे आफ्टर एवरीडे (The Day After Everyday) सहित कई मूवीज शामिल हैं। ये तीनों ही शॉर्ट मूवीज हिट हैं और दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। 
    Image Source : instagram; @radhikaofficial

    राधिका आप्टे

     

    बॉलीवुड एक्ट्रेस राधिका आप्टे कई शॉर्ट फिल्मों में दिखाई दे चुकी हैं। इनमें कृति, अहिल्या और द डे आफ्टर एवरीडे (The Day After Everyday) सहित कई मूवीज शामिल हैं। ये तीनों ही शॉर्ट मूवीज हिट हैं और दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। 

  • सुरवीन चावला
 
बॉलीवुड एक्ट्रेस सुरवीन चावला 'छुरी' नाम की शॉर्ट मूवी में अनुराग कश्यप के साथ दिखाई दे चुकी हैं। इसमें टिस्का चोपड़ा ने भी अहम भूमिका निभाई थी।
    Image Source : instagram: @surveenchawla

    सुरवीन चावला

     

    बॉलीवुड एक्ट्रेस सुरवीन चावला 'छुरी' नाम की शॉर्ट मूवी में अनुराग कश्यप के साथ दिखाई दे चुकी हैं। इसमें टिस्का चोपड़ा ने भी अहम भूमिका निभाई थी।

  • टिस्का चोपड़ा
 
बॉलीवुड एक्ट्रेस टिस्का चोपड़ा की शॉर्ट मूवी 'चटनी' दर्शकों को बहुत पसंद आई। इसे ज्योति कपूर दास ने लिखा और डायरेक्ट किया था। ये 2016 में यूट्यूब पर आई थी। 
    Image Source : instagram: @tiscaofficial

    टिस्का चोपड़ा

     

    बॉलीवुड एक्ट्रेस टिस्का चोपड़ा की शॉर्ट मूवी 'चटनी' दर्शकों को बहुत पसंद आई। इसे ज्योति कपूर दास ने लिखा और डायरेक्ट किया था। ये 2016 में यूट्यूब पर आई थी। 

  • श्रीस्वरा
 
बॉलीवुड फिल्मों और कई वेब सीरीज में नज़र आ चुकीं श्रीस्वरा की शॉर्ट मूवी 'टीस्पून' को आईएमडीबी ने 7.3 रेटिंग दी है। ये लघु फिल्म दर्शकों को बहुत पसंद आई। साथ ही श्रीस्वरा की एक्टिंग की लोगों ने जमकर तारीफ की। 
    Image Source : instagram: @shriswara

    श्रीस्वरा

     

    बॉलीवुड फिल्मों और कई वेब सीरीज में नज़र आ चुकीं श्रीस्वरा की शॉर्ट मूवी 'टीस्पून' को आईएमडीबी ने 7.3 रेटिंग दी है। ये लघु फिल्म दर्शकों को बहुत पसंद आई। साथ ही श्रीस्वरा की एक्टिंग की लोगों ने जमकर तारीफ की।