Saturday, January 11, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. गैलरी
  3. बॉलीवुड
  4. विक्की कौशल की फिल्म 'सरदार उधम सिंह' के पोस्ट प्रोडक्शन का काम कल से होगा शुरू

विक्की कौशल की फिल्म 'सरदार उधम सिंह' के पोस्ट प्रोडक्शन का काम कल से होगा शुरू

Written by: India TV Entertainment Desk
Published : June 07, 2020 15:18 IST
  • विक्की कौशल की फिल्म 'सरदार उधम सिंह' के पोस्ट प्रोडक्शन का काम कलयानी कि 8 जून से फिर से शुरू होने जा रहा है। एक्टर ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट करके ये जानकारी दी है। 
    Image Source : instagram vicky kaushal

    विक्की कौशल की फिल्म 'सरदार उधम सिंह' के पोस्ट प्रोडक्शन का काम कलयानी कि 8 जून से फिर से शुरू होने जा रहा है। एक्टर ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट करके ये जानकारी दी है। 

  • विक्की कौशल ने फिल्म 'सरदार उधम सिंह' के सेट से एक तस्वीर शेयरक की है। तस्वीर में विक्की फिल्म के निर्देशक शूजीत सरकार के साथ नजर आ रहे हैं। विक्की ने पोस्ट करते हुए लिखा है- 
जब प्रकृति ने टोका, हमने सुना ... हमने गियर बदले,
फास्ट फॉरवर्ड से लेकर स्लो मोशन ...
अब, फिर से एक कॉल है,
एक उत्साह, फिर भी एक सावधानी
और रिबूट करने की भूख,
इस भावना के साथ हम शुरू करते हैं, फिर से ... सरदार उधम सिंह का पोस्ट प्रोडक्शन, कल 8 जून से फिर से शुरू
    Image Source : instagram vicky kaushal

    विक्की कौशल ने फिल्म 'सरदार उधम सिंह' के सेट से एक तस्वीर शेयरक की है। तस्वीर में विक्की फिल्म के निर्देशक शूजीत सरकार के साथ नजर आ रहे हैं। विक्की ने पोस्ट करते हुए लिखा है- 

    जब प्रकृति ने टोका, हमने सुना ... हमने गियर बदले,

    फास्ट फॉरवर्ड से लेकर स्लो मोशन ...

    अब, फिर से एक कॉल है,

    एक उत्साह, फिर भी एक सावधानी

    और रिबूट करने की भूख,

    इस भावना के साथ हम शुरू करते हैं, फिर से ... सरदार उधम सिंह का पोस्ट प्रोडक्शन, कल 8 जून से फिर से शुरू

  • बता दें, सरदार उधम सिंह की शूटिंग यूरोप में भी हुई है। विक्की कौशल फिल्म में टाइटल रोल में हैं। 
    Image Source : vicky kaushal instagram

    बता दें, सरदार उधम सिंह की शूटिंग यूरोप में भी हुई है। विक्की कौशल फिल्म में टाइटल रोल में हैं। 

  • सरदार उधम सिंह फिल्म सिख क्रांतिकारी उधम सिंह पर बेस्ड है, जो जलियावाला बाग नरसंहार के अपराधियों को मारने और आम लोगों के जीवन का बदला लेने के लिए ब्रिटेन जाते हैं।
    Image Source : vicky kaushal instagram

    सरदार उधम सिंह फिल्म सिख क्रांतिकारी उधम सिंह पर बेस्ड है, जो जलियावाला बाग नरसंहार के अपराधियों को मारने और आम लोगों के जीवन का बदला लेने के लिए ब्रिटेन जाते हैं।

  • सरदार उधम सिंह 2 अक्टूबर 2020 को रिलीज होनी थी। देखना होगा कि क्या कोरोना वायरस की वजह से फिल्म की रिलीज तारीख में कोई परिवर्तन होता है या नहीं?
 
    Image Source : vicky kaushal instagram

    सरदार उधम सिंह 2 अक्टूबर 2020 को रिलीज होनी थी। देखना होगा कि क्या कोरोना वायरस की वजह से फिल्म की रिलीज तारीख में कोई परिवर्तन होता है या नहीं?