Tuesday, December 24, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. गैलरी
  3. बॉलीवुड
  4. मशहूर अभिनेता जगदीप की कुछ अनदेखी तस्वीरें

मशहूर अभिनेता जगदीप की कुछ अनदेखी तस्वीरें

Written by: India TV Entertainment Desk
Published : July 09, 2020 0:29 IST
  • हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर अभिनेता जगदीप का 81 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है। उन्होंने बुधवार को अपने घर में आखिरी सांस ली। उनका असली नाम सईद इश्तियाक अहमद जाफरी था।  
    Image Source : Pinterest

    हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर अभिनेता जगदीप का 81 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है। उन्होंने बुधवार को अपने घर में आखिरी सांस ली। उनका असली नाम सईद इश्तियाक अहमद जाफरी था।  

  • जगदीप का असली नाम  सैयद इश्तियाक जाफरी था। उन्होंने अपने फिल्मी करियर की शुरूआत बी आर चोपड़ा की फिल्म अफसाना में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट की थी। 
    Image Source : Pinterest

    जगदीप का असली नाम  सैयद इश्तियाक जाफरी था। उन्होंने अपने फिल्मी करियर की शुरूआत बी आर चोपड़ा की फिल्म अफसाना में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट की थी। 

  • जगदीप बतौर लीड एक्टर 'भाभी', 'बरखा' और 'बिंदिया' जैसी कई फिल्मों में नजर आए। उन्होंने फिल्म ब्रह्मचारी से खुद को कॉमेडियन के रुप में प्रस्तुत किया।
    Image Source : Instagram/guruduttpadukone

    जगदीप बतौर लीड एक्टर 'भाभी', 'बरखा' और 'बिंदिया' जैसी कई फिल्मों में नजर आए। उन्होंने फिल्म ब्रह्मचारी से खुद को कॉमेडियन के रुप में प्रस्तुत किया।

  • यह फोटो उनकी फिल्म आर-पार की कास्ट की है। जिसमें शकीला, श्यामा, गुरु दत्त, जॉनी वॉकर, जगदीप और नूर जहां नजर आ रहे हैं।
    Image Source : INSTAGRAM/filmhistorypics

    यह फोटो उनकी फिल्म आर-पार की कास्ट की है। जिसमें शकीला, श्यामा, गुरु दत्त, जॉनी वॉकर, जगदीप और नूर जहां नजर आ रहे हैं।

  • एक्टर जगदीप के बेटे जावेद जाफरी और नावेद जाफरी टेलिविजन डांस रिएलिटी शो बूगी वूगी को होस्ट करते थे।
    Image Source : INSTAGRAM/ bollywood_tashan

    एक्टर जगदीप के बेटे जावेद जाफरी और नावेद जाफरी टेलिविजन डांस रिएलिटी शो बूगी वूगी को होस्ट करते थे।

  • फादर्स डे के मौके पर नावेद ने पिता के साथ एक पुरानी तस्वीर शेयर करते हुए विश किया था.
    Image Source : INSTAGRAM/navedjafri_boo

    फादर्स डे के मौके पर नावेद ने पिता के साथ एक पुरानी तस्वीर शेयर करते हुए विश किया था.

  • एक्टर जगदीप के पोते मिजान जाफरी ने 2019 में आई फिल्म मलाल से बॉलीवुड में कदम रखा है।
    Image Source : INSTAGRAM/shaikhmdnaeem332020/

    एक्टर जगदीप के पोते मिजान जाफरी ने 2019 में आई फिल्म मलाल से बॉलीवुड में कदम रखा है।