Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. गैलरी
  3. बॉलीवुड
  4. #VarunWedsNatasha: मेहमानों के आने का सिलसिला शुरू, करण जौहर सहित ये हस्तियां पहुंचीं अलीबाग

#VarunWedsNatasha: मेहमानों के आने का सिलसिला शुरू, करण जौहर सहित ये हस्तियां पहुंचीं अलीबाग

Written by: India TV Entertainment Desk
Updated : January 24, 2021 14:09 IST
  • वरुण धवन और नताशा दलाल की शादी में शरीक होने के लिए वेडिंग वेन्यू अलीबाग में मेहमानों के आने का सिलसिला शुरू हो गया है। फिल्म मेकर करण जौहर गेटवे ऑफ इंडिया पर स्पॉट हुए। वहीं, जोआ मोरानी सहित अन्य हस्तियां और वरुण-नताशा के फैमिली मेंबर्स व रिश्तेदार भी नज़र आए। 
 
    Image Source : yogen shah

    वरुण धवन और नताशा दलाल की शादी में शरीक होने के लिए वेडिंग वेन्यू अलीबाग में मेहमानों के आने का सिलसिला शुरू हो गया है। फिल्म मेकर करण जौहर गेटवे ऑफ इंडिया पर स्पॉट हुए। वहीं, जोआ मोरानी सहित अन्य हस्तियां और वरुण-नताशा के फैमिली मेंबर्स व रिश्तेदार भी नज़र आए। 

     

  • करण जौहर गेटवे ऑफ इंडिया पर इस अंदाज में नज़र आए। बता दें कि वरुण ने करण की फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' से बॉलीवुड में कदम रखा था। 
    Image Source : yogen shah

    करण जौहर गेटवे ऑफ इंडिया पर इस अंदाज में नज़र आए। बता दें कि वरुण ने करण की फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' से बॉलीवुड में कदम रखा था। 

  • बॉलीवुड के मशहूर फैशन डिजाइन मनीष मल्होत्रा पहले से ही अलीबाग में हैं। वरुण और नताशा की शादी से पहले उन्हें इस अंदाज में स्पॉट किया गया। 
    Image Source : yogen shah

    बॉलीवुड के मशहूर फैशन डिजाइन मनीष मल्होत्रा पहले से ही अलीबाग में हैं। वरुण और नताशा की शादी से पहले उन्हें इस अंदाज में स्पॉट किया गया। 

  • वरुण धवन की दोस्त जोआ मोरानी भी अलीबाग पहुंच गई हैं। हालांकि, उनकी टीशर्ट पर लिखे 'टीम हम्प्टी' ने फैंस का ध्यान खींचा है। फैंस का कहना है कि ऐसा लग रहा है कि शादी में दो टीम बनाकर खूब सारा धमाल होने वाला है। बता दें कि वरुण ने 'हम्पटी शर्मा की दुल्हनिया' मूवी की थी, जो हिट हुई थी। 
    Image Source : yogen shah

    वरुण धवन की दोस्त जोआ मोरानी भी अलीबाग पहुंच गई हैं। हालांकि, उनकी टीशर्ट पर लिखे 'टीम हम्प्टी' ने फैंस का ध्यान खींचा है। फैंस का कहना है कि ऐसा लग रहा है कि शादी में दो टीम बनाकर खूब सारा धमाल होने वाला है। बता दें कि वरुण ने 'हम्पटी शर्मा की दुल्हनिया' मूवी की थी, जो हिट हुई थी। 

  • वरुण और नताशा की शादी में अन्य मेहमानों के आने का सिलसिला शुरू हो गया है। दोनों आज शादी के बंधन में बंध रहे हैं। कल से ही शादी की रस्में शुरू हो चुकी हैं। 
    Image Source : yogen shah

    वरुण और नताशा की शादी में अन्य मेहमानों के आने का सिलसिला शुरू हो गया है। दोनों आज शादी के बंधन में बंध रहे हैं। कल से ही शादी की रस्में शुरू हो चुकी हैं। 

  • शादी के समारोहों के लिए वरुण के परिवार ने अलीबाग में समंदर के किनारे एक आलीशान रिसॉर्ट को बुक कराया है। इसमें गेस्ट बायो बबल प्रोटोकॉल का पालन करेंगे।
    Image Source : yogen shah

    शादी के समारोहों के लिए वरुण के परिवार ने अलीबाग में समंदर के किनारे एक आलीशान रिसॉर्ट को बुक कराया है। इसमें गेस्ट बायो बबल प्रोटोकॉल का पालन करेंगे।