Saturday, January 11, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. गैलरी
  3. बॉलीवुड
  4. तस्वीरों में देखिए असिन का बॉलीवुड में अब तक का फिल्मी सफ़र

तस्वीरों में देखिए असिन का बॉलीवुड में अब तक का फिल्मी सफ़र

India TV Entertainment Desk
Updated : January 19, 2016 13:32 IST
  • बॉलीवुड की बिंदास अभिनेत्री असिन का जन्म केरल में हुआ था।
    बॉलीवुड की बिंदास अभिनेत्री असिन का जन्म केरल में हुआ था।
  • असिन ने बॉलीवु़ड में आने से पहले कई बेहतरीन तमिल फिल्में भी की,जिसके लिए उन्हें पुरस्कार से नवाजा गया।
    असिन ने बॉलीवु़ड में आने से पहले कई बेहतरीन तमिल फिल्में भी की,जिसके लिए उन्हें पुरस्कार से नवाजा गया।
  • असिन ने बॉलीवुड में अपनी फिल्मी करियर की शुरुआत फिल्म गजनी से की, जिसमें उनके साथ आमिर खान मुख्य भूमिका में थे।
    असिन ने बॉलीवुड में अपनी फिल्मी करियर की शुरुआत फिल्म गजनी से की, जिसमें उनके साथ आमिर खान मुख्य भूमिका में थे।
  • असिन ने उसके बाद सलमान और अजय देवगन के साथ फिल्म लंदन ड्रीम्स में अपने अभिनय का जौहर दिखाया,हालांकि यह फिल्म दर्शकों का प्यार नहीं जीत पाई।
    असिन ने उसके बाद सलमान और अजय देवगन के साथ फिल्म लंदन ड्रीम्स में अपने अभिनय का जौहर दिखाया,हालांकि यह फिल्म दर्शकों का प्यार नहीं जीत पाई।
  • असिन ने लंदन ड्रीम्स के फ्लॉप होने के बाद भी पीछे मुड़कर नहीं देखा, और उसके बाद उन्हें साथ मिला खिलाड़ी कुमार यानि अक्षय कुमार का जिनके के साथ फिल्म खिलाड़ी-786 में असिन ने काम किया,यह फिल्म भी बॉक्स-ऑफिस पर ज्यादा धमाल नहीं कर पाई।
    असिन ने लंदन ड्रीम्स के फ्लॉप होने के बाद भी पीछे मुड़कर नहीं देखा, और उसके बाद उन्हें साथ मिला खिलाड़ी कुमार यानि अक्षय कुमार का जिनके के साथ फिल्म खिलाड़ी-786 में असिन ने काम किया,यह फिल्म भी बॉक्स-ऑफिस पर ज्यादा धमाल नहीं कर पाई।
  • लगातार फ्लॉप फिल्म के दौर से गुजरती असिन ने हाउसफुल-2 में भी अहम किरदार निभाया था।
    लगातार फ्लॉप फिल्म के दौर से गुजरती असिन ने हाउसफुल-2 में भी अहम किरदार निभाया था।
  • फ्लॉप फिल्में दे रही असिन की फिल्म रेडी ने एक बार फिर असिन को सफलता का स्वाद चखाया,रेडी में असिन के साथ सलमान खान उनके को-स्टार थे।
    फ्लॉप फिल्में दे रही असिन की फिल्म रेडी ने एक बार फिर असिन को सफलता का स्वाद चखाया,रेडी में असिन के साथ सलमान खान उनके को-स्टार थे।
  • असिन की हाल ही में आई फिल्म ऑल-इज-वैल ने भी पर्दे पर खास कमाल नहीं किया ।
    असिन की हाल ही में आई फिल्म ऑल-इज-वैल ने भी पर्दे पर खास कमाल नहीं किया ।
  • असिन को बॉलीवुड में खास सफलता नहीं मिल सकी, हालांकि उन्होंने बॉलीवुड के तमाम दिग्गज कलाकारों के साथ अभिनय किया हैं।
    असिन को बॉलीवुड में खास सफलता नहीं मिल सकी, हालांकि उन्होंने बॉलीवुड के तमाम दिग्गज कलाकारों के साथ अभिनय किया हैं।
  • असिन ने अपना हमसफर चुन लिया हैं, खबरों की माने तो उनके हमसफर की तलाश में अक्षय की अहम भूमिका रही हैं।
    असिन ने अपना हमसफर चुन लिया हैं, खबरों की माने तो उनके हमसफर की तलाश में अक्षय की अहम भूमिका रही हैं।