बॉलीवुड की सॉलिड एक्ट्रेस तापसी पन्नू इन दिनों वेकेशन पर हैं। पेरिस की गलियों में वो खूब मजे कर रही हैं। तापसी को अपनी पेरिस यात्रा का भरपूर आनंद लेते देखा जा सकता है। एक्ट्रेस पेरिस में घूमने के साथ ही ओलंपिक में भाग ले रहे भारतीय खिलाड़ियों का मनोबल भी बढ़ा रही हैं। अपनी इस शानदार ट्रिप की हर अपडेट एक्ट्रेस इंस्टाग्राम पर शेयर भी कर रही हैं।
Image Source : Instagram
एक्ट्रेस तापसी पन्नू ने अपने इंस्टाग्राम फैंस को अपनी इस खूबसूरत वेकेशन की मेमोरेबल झलकियां भी दिखाई हैं। पेरिस में चल रहे ओलंपिक को लेकर पहले ही काफी उत्साह है और इसी बीच एक्ट्रेस भी जोश में नजर आई हैं। तापसी ने सुनिश्चित किया कि वह स्टैंड में ओलंपिक खेलों को देखते हुए भारत के लिए चीयर करें और इसी के साथ ही वो खुशी से भारतीय ध्वज तिरंगा लहराते हुए भी नजर आती हैं।
Image Source : Instagram
तापसी ने पेरिस की एक खूबसूरत सड़कों पर खूब तस्वीरें क्लिक कराई हैं और इसकी झलकियां भी सोशल मीडिया पर शेयर की हैं। इनमें वो टहलते, मस्ती और मजे करती नजर आ रही हैं। अभिनेत्री हल्के हरे रंग की साड़ी और क्रॉप्ड टॉप में बेहद खूबसूरत दिख रही हैं और उन्होंने अपने बाल पीछे बांध रखे हैं। एक अन्य तस्वीर में वह एक खूबसूरत दरवाजे के पास बैठी नजर आ रही हैं।
Image Source : Instagram
तापसी ने अपनी तस्वीरों के साथ कुछ वीडियो भी पोस्ट किए हैं, जिनमें वो ओलंपिक खेलों के स्टैंड पर खड़ी दिखाई दे रही हैं, जहाँ वह उत्साह में खड़ी होकर भारतीय ध्वज लहरा रही हैं। उन्होंने अपनी छोटी बहन शगुन के साथ एक तस्वीर भी शेयर की। इस तस्वीर में दोनों बीच सड़क पर खड़ी नजर आ रही हैं। तापसी का स्टाइल काफी क्लासी लग रहा है।
Image Source : Instagram
इन तस्वीरों को शेयर करते हुए तापसी पन्नू ने कैप्शन में लिखा, 'अंतहीन पैदल यात्रा का पहला दिन, पेरिस की सबसे खूबसूरत सड़क पर चलना (क्योंकि मिंडी यही कहती है!) ग्रुप स्टेज से नॉकआउट स्टेज तक पैदल चलना। अब दिन को अलविदा कहने का समय आ गया है! रानी इन पेरिस।'
Image Source : Instagram
तापसी को आखिरी बार राजकुमार हिरानी की फिल्म 'डंकी' में शाहरुख खान के साथ देखा गया था। वह अपनी फिल्म 'फिर आई हसीन दिलरुबा' की रिलीज के लिए तैयार हैं, जिसमें विक्रांत मैसी और सनी कौशल भी हैं। यह फिल्म 2 अगस्त को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी।