बॉलीवुड एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती ने हाल ही में अपने एक इंटरव्यू में दावा किया कि सुशांत सिंह राजपूत के उनके पिता और परिवार के साथ रिश्ते अच्छे नहीं थे। उन्होंने ये भी कहा कि जब वो सुशांत की जिंदगी में आईं, उससे 5 साल पहले तक सुशांत ने अपने पिता से मुलाकात नहीं की थी। हालांकि, सुशांत की मई 2019 की कुछ तस्वीरें सामने आई हैं। वो पिता केके सिंह के साथ अपने कजिन भाई के गृहप्रवेश समारोह में गए थे, जहां सभी बेहद खुश नज़र आ रहे हैं।
सुशांत सिंह राजपूत 14 मई 2019 को अपने पिता के साथ सहरसा में कजिन भाई नीरज कुमार बबलू के गृहप्रवेश सेरेमनी में शामिल हुए थे। वो अपने गांव में कुलदेवी के दर्शन करने भी पहुंचे थे।
सुशांत ने नीरज के घर पर क्रिकेट भी खेला था और मीडिया से भी रूबरू हुए थे। उस वक्त उन्होंने कहा था कि वो हर साल सहरसा आएंगे, क्योंकि यहां बहुत कुछ करना है।
बता दें कि सुशांत केस में सीबीआई की जांच तेज हो गई है। रिया चक्रवर्ती, उनके भाई शौविक, सिद्धार्थ पिठानी, सैमुअल मिरांडा, नीरज और केशव को पूछताछ के लिए बुलाया गया है।
दूसरी तरफ प्रवर्तन निदेशाल (ईडी) मनी लॉन्ड्रिंग और नारकोटिक्स विभाग (एनसीबी) ड्रग्स कनेक्शन को लेकर जांच पड़ताल में जुटा हुआ है। सुशांत ने 14 जून को बांद्रा स्थित घर पर कथित तौर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी।
संपादक की पसंद