The Zoya Factor के प्रमोशन्स में सोनम कपूर सिर्फ अपने लकी रंग रेड में दिखी हैं। सोनम कपूर और दुलकर सलमान की फिल्म The Zoya Factor 20 सितंबर को रिलीज होने के लिए तैयार है। सोनम कपूर और दुलकर सलमान The Zoya Factor में लीड रोल में नजर आएंगे। The Zoya Factor में सोनम कपूर एक ऐसी लड़की का रोल प्ले करेंगी जो इंडियन क्रिकेट टीम के लिए लकी है। फिल्म के ट्रेलर में दिखाया गया है कि सोनम जिस दिन इंडियन क्रिकेट टीम के साथ खाना खा लेती हैं उस दिन टीम जीत जाती है। सोनम कपूर इस फिल्म में भी रेड कलर की ड्रेस में लकी चार्म के रूप में नजर आएंगी। बता दें, ज्योतिषि के कहने पर ट्रेलर लॉन्च की तारीख भी आगे बढ़ाई गई थी। जिस दिन The Zoya Factor का ट्रेलर रिलीज हुआ, उस दिन ज्योतिषि भी मौजूद थे। सोनम कपूर का रेड हॉट अंदाज उनके फैन्स का दिल जीत रहा है।