कुली नंबर 1 के हाल में रिलीज हुए गाने 'भाभी' और 'हुस्न है सुहाना' के बाद सारा अली खान और वरुण धवन एक बार फिर से एक शानदार गाने 'मम्मी कसम' के साथ हाजिर हैं।
गाने को तैयार किया है तनिष्क बागची ने और इसे गाया है उदित नारायण, मोनाली ठाकुर और रैपर इक्का सिंह ने।
'मम्मी कसम' गाने के बोल लिखे हैं शब्बीर अहमद ने और इसमें नजर आ रहे हैं सारा अली खान और वरुण धवन। यह मनोरंजक ट्रैक फिल्म में सारा और वरुण के किरदारों के बीच चलने वाले जबर्दस्त रोमांस की झलक दिखाता है। कुली नंबर 1 इन दोनों की पहली फिल्म भी है जिसमें ये दोनों साथ नजर आ रहे हैं।
इस बॉलीवुड फिल्म के निर्देशक डेविड धवन हैं और इसे प्रोड्यूस किया है जैकी भगनानी, वाशु भगनानी और दीपिका देशमुख ने।
फिल्म में परेश रावल, राजपाल यादव और जावेद जाफरी जैसे सितारे भी हैं।
भारत सहित 200 देशों और क्षेत्रों में प्राइम मेंबर्स 25 दिसंबर को एक्सक्लूसिव रूप से अमेज़न प्राइम वीडियो पर कुली नंबर 1 के वर्ल्ड प्रीमियर को स्ट्रीम कर सकते हैं।
संपादक की पसंद