सिनेमाजगत में ऐसे कई खानदान हैं जिनकी कई पीढ़ियों ने बॉलीवुड में काम किया। यानी कि सिर्फ मां-बाप ही नहीं बल्कि उनके दादा और परदादा का भी फिल्मों से कनेक्शन जुड़ा हुआ है। इन खानदानों में कपूर, बच्चन और नबाव खानदान सबसे ज्यादा मशहूर हैं। बावजूद इसके कई स्टार किड्स ऐसे हैं जिन्होंने इस खानदानी परंपरा को नहीं अपनाया और सिनेमा से दूर अपना करियर बनाया। जानें उन स्टार किड्स के बारे में जिन्होंने परिवार का सिनेमा में दबदबा होने के बावजूद अपनी अलग पहचान बनाई।
ऋषि कपूर और नीतू कपूर का बेटा रणबीर कपूर जहां सिनेमाजगत का चमकता सितारा है तो वहीं रिद्धिमा ने फिल्मों से दूरी बनाए रखी है। रिद्धिमा एक मशहूर ज्वेलरी डिजाइनर हैं। रिद्धिमा लाइमलाइट से दूर रहना ही पसंद करती हैं हालांकि वो सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय हैं। रिद्धिमा ने भरत साहनी से शादी की है। भरत दिल्ली के रहने वाले हैं और बिजनेसमैन हैं।
Image Source : Instagram/SHWETABACHCHAN
अमिताभ बच्चन की बेटी श्वेता नंदा बच्चन भी लाइमलाइट से दूर रहती हैं। परिवार का फिल्मी कनेक्शन होने के बावजूद श्वेता ने बॉलीवुड से दूर रहना ही सही समझा। श्वेता ज्वेलरी डिजाइनर हैं।
Image Source : Instagram/SANJAYDUTT
संजय दत्त की बेटी त्रिशाला दत्त भी फिल्मों से दूर है। त्रिशाला विदेश में रहती हैं और अक्सर संजय दत्त से मिलने भारत आती रहती हैं। त्रिशाला सोशल मीडिया पर अपने पोस्ट की वजह से सुर्खियों में रहती है।
Image Source : Instagram/VIVEK OBEROI
सुदेश ओबरॉय की बेटी और विवेक ओबेरॉय की बहन मेघना ओबेरॉय भी फिल्मों से दूर हैं। फिल्मों के अलावा मेघना लाइमलाइट से भी दूर रहना ही पसंद करती हैं।
Image Source : Instagram/SHAHEEN BHATT
आलिया भट्ट बॉलीवुड की टॉप हीरोइनों में से एक हैं। वहीं उनकी बड़ी बहन शाहीन लाइम लाइट से दूर रहती हैं।
Image Source : Instagram/KRISHNUSHROFF
जैकी श्रॉफ की बेटी और टाइगर की बहन कृष्णा श्रॉफ भी फिल्मों से दूर है। कृष्णा बतौर प्रोफेशन जिम ट्रेनर हैं। हालांकि सोशल मीडिया पर अपने बोल्ड तस्वीरों की वजह से हमेशा लाइमलाइट में बनी रहती हैं।
Image Source : Instagram/SANJAYDUTT
सुनील दत्त और नरगिस की दोनों बेटियां फिल्मों से दूर हैं। हालांकि इन दोनों की शादी बॉलीवुड के जाने माने सितारों से ही हुई है। बावजूद इसके नम्रता और प्रिया दत्त ने फिल्मों से दूरी बनाए रखी है। प्रिया दत्त राजनीति में सक्रिय हैं।