Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. गैलरी
  3. बॉलीवुड
  4. नुसरत जहां और मिमी चक्रवर्ती की फिल्म 'SOS कोलकाता' की शूटिंग कल से होगी शुरू

नुसरत जहां और मिमी चक्रवर्ती की फिल्म 'SOS कोलकाता' की शूटिंग कल से होगी शुरू

Written by: India TV Entertainment Desk
Published : July 07, 2020 19:32 IST
  • नुसरत जहां और मिमी चक्रवर्ती की बंगाली फिल्म 'SOS कोलकाता' का पहला पोस्टर रिलीज हो गया है। कल से इस फिल्म की शूटिंग शुरू होगी।
    Image Source : INSTAGRAM

    नुसरत जहां और मिमी चक्रवर्ती की बंगाली फिल्म 'SOS कोलकाता' का पहला पोस्टर रिलीज हो गया है। कल से इस फिल्म की शूटिंग शुरू होगी।

  • नुसरत जहां और मिमी चक्रवर्ती की फिल्म 'SOS कोलकाता' में यश लीड भी लीड रोल में होंगे। इस फिल्म में एना साहा, सब्यसाची चक्रवर्ती और शांतिलाल मुखर्जी जैसे सितारे भी होंगे।
    Image Source : INSTAGRAM

    नुसरत जहां और मिमी चक्रवर्ती की फिल्म 'SOS कोलकाता' में यश लीड भी लीड रोल में होंगे। इस फिल्म में एना साहा, सब्यसाची चक्रवर्ती और शांतिलाल मुखर्जी जैसे सितारे भी होंगे।

  • नुसरत जहां और मिमी चक्रवर्ती की फिल्म 'SOS कोलकाता' का निर्देशन अंशुमान प्रत्यूष करेंगे।
    Image Source : INSTAGRAM

    नुसरत जहां और मिमी चक्रवर्ती की फिल्म 'SOS कोलकाता' का निर्देशन अंशुमान प्रत्यूष करेंगे।

  • नुसरत जहां, मिमी चक्रवर्ती और यश अभिनीत ये फिल्म 2020 की दुर्गा पूजा के मौके पर रिलीज होगी।
 
    Image Source : INSTAGRAM

    नुसरत जहां, मिमी चक्रवर्ती और यश अभिनीत ये फिल्म 2020 की दुर्गा पूजा के मौके पर रिलीज होगी।

     

  • 11 फ़रवरी 1989 को पैदा हुई मिमी चक्रवर्ती भारतीय अभिनेत्री होने के साथ सांसद भी हैं। मिमी वर्तमान में पश्चिम बंगाल के जाधवपुर से लोक सभा सांसद हैं।
    Image Source : INSTAGRAM

    11 फ़रवरी 1989 को पैदा हुई मिमी चक्रवर्ती भारतीय अभिनेत्री होने के साथ सांसद भी हैं। मिमी वर्तमान में पश्चिम बंगाल के जाधवपुर से लोक सभा सांसद हैं।

  • 8 जनवरी 1990 को पैदा हुई नुसरत जहाँ भी भारतीय अभिनेत्री होने के साथ राजनीति में भी सक्रिय हैं,  नुसरत बंगाली भाषा की फ़िल्मों में काम करती हैं। इनकी कुछ फ़िल्में है: शोत्रू, खोखा 420, खिलाड़ी । वर्तमान में नुसरत सांसद भी हैं।
    Image Source : INSTAGRAM

    8 जनवरी 1990 को पैदा हुई नुसरत जहाँ भी भारतीय अभिनेत्री होने के साथ राजनीति में भी सक्रिय हैं,  नुसरत बंगाली भाषा की फ़िल्मों में काम करती हैं। इनकी कुछ फ़िल्में है: शोत्रू, खोखा 420, खिलाड़ी । वर्तमान में नुसरत सांसद भी हैं।

  • नुसरत और मिमी काफी अच्छी दोस्त भी हैं।
    Image Source : INSTAGRAM

    नुसरत और मिमी काफी अच्छी दोस्त भी हैं।

  • नुसरत जहां ने निखिल जैन से शादी की है। हाल ही में नुसरत पति संग भगवान जगन्नाथ यात्रा में आरती की थी।
    Image Source : INSTAGRAM

    नुसरत जहां ने निखिल जैन से शादी की है। हाल ही में नुसरत पति संग भगवान जगन्नाथ यात्रा में आरती की थी।