Saturday, January 11, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. गैलरी
  3. बॉलीवुड
  4. इस अभिनेता के किरदार को पर्दे पर निभाना चाहते हैं शाहरुख खान

इस अभिनेता के किरदार को पर्दे पर निभाना चाहते हैं शाहरुख खान

India TV Entertainment Desk
Updated : March 23, 2016 20:28 IST
  • बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान ने हाल ही में अपनी इच्छा जाहिर करते हुए कहा है कि वह गुरदत्त की आत्मकथा पर आधारित फिल्म में दिग्गज अभिनेता-निर्माता गुरदत्त के किरदार निभाना चाहते हैं।
    बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान ने हाल ही में अपनी इच्छा जाहिर करते हुए कहा है कि वह गुरदत्त की आत्मकथा पर आधारित फिल्म में दिग्गज अभिनेता-निर्माता गुरदत्त के किरदार निभाना चाहते हैं।
  • उल्लेखनीय है कि गुरदत्त को उनकी  प्यासा, कागज के फूल, साहिब बीवी और गुलाम और चौंदहवीं का चांद जैसी उल्लेखनीय फिल्मों के निर्माता के तौर पर जाना जाता है। मात्र 39 साल की उम्र में गुरदत्त की मृत्यु हो गयी थी।
    उल्लेखनीय है कि गुरदत्त को उनकी प्यासा, कागज के फूल, साहिब बीवी और गुलाम और चौंदहवीं का चांद जैसी उल्लेखनीय फिल्मों के निर्माता के तौर पर जाना जाता है। मात्र 39 साल की उम्र में गुरदत्त की मृत्यु हो गयी थी।
  • एक प्रमुख मनोरंजन पत्रिका के संपादक ने शाहरुख खान के गुरदत्त की भूमिका निभाने की अपनी इच्छा के बारे में लिखा है। उन्होंने सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर पर लिखा, कि क्रोध, रोमांस और विध्वंसजैसी भावपूर्ण भूमिकाओं के लिए वह सर्वश्रेष्ठ होंगे।
    एक प्रमुख मनोरंजन पत्रिका के संपादक ने शाहरुख खान के गुरदत्त की भूमिका निभाने की अपनी इच्छा के बारे में लिखा है। उन्होंने सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर पर लिखा, कि क्रोध, रोमांस और विध्वंसजैसी भावपूर्ण भूमिकाओं के लिए वह सर्वश्रेष्ठ होंगे।
  • उन्होंने आगे कहा कि महान फिल्मकार की जीवनी पर आधारित फिल्म में यह सभी भावमुद्रायें फिल्म का बड़ा हिस्सा होंगी।
    उन्होंने आगे कहा कि महान फिल्मकार की जीवनी पर आधारित फिल्म में यह सभी भावमुद्रायें फिल्म का बड़ा हिस्सा होंगी।
  • दिलवाले के अभिनेता ने इसके जवाब में लिखा, निश्चिम रूप से ...मुझे इसे करना चाहिए और मेरे दोस्त जैसा आपने कहा है कि मेरा चेहरा किसी सुंदर कविता की तरह है...श्वेत और श्याम..।
    दिलवाले के अभिनेता ने इसके जवाब में लिखा, निश्चिम रूप से ...मुझे इसे करना चाहिए और मेरे दोस्त जैसा आपने कहा है कि मेरा चेहरा किसी सुंदर कविता की तरह है...श्वेत और श्याम..।
  • उल्लेखनीय है कि गुरदत्त की मौत के 52 साल बाद भी उनकी फिल्में बेहतरीन फिल्म निर्माण का एक मानक बनी हुई हैं।
    उल्लेखनीय है कि गुरदत्त की मौत के 52 साल बाद भी उनकी फिल्में बेहतरीन फिल्म निर्माण का एक मानक बनी हुई हैं।
  • शाहरुख इन दिनों अपनी आगामी फिल्म फैन के प्रमोशन में काफी व्यस्त हैं।
    शाहरुख इन दिनों अपनी आगामी फिल्म फैन के प्रमोशन में काफी व्यस्त हैं।
  • फैन में शाहरुख डबल रोल निभाते हुए नजर आएंगे। एक किरदार में उन्होंने सुपरस्टार और दूसरे में उसके फैन की भूमिका निभाई है।
    फैन में शाहरुख डबल रोल निभाते हुए नजर आएंगे। एक किरदार में उन्होंने सुपरस्टार और दूसरे में उसके फैन की भूमिका निभाई है।
  • इसके अलावा किंग खान इन दिनों अपनी आगामी फिल्म रईस की शूटिंग में व्यस्त हैं।
    इसके अलावा किंग खान इन दिनों अपनी आगामी फिल्म रईस की शूटिंग में व्यस्त हैं।
  • शाहरुख की फिल्म फैन 15 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी।
    शाहरुख की फिल्म फैन 15 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी।