एंटरटेनमेंट टॉयकॉन मोहम्मद मोरानी के बेटे अजहर मोरानी की संगीत पार्टी में शाहरुख खान, सोनू निगम से लेकर कई बड़ी हस्तियों ने शिरकत की। अजहर मोरानी की संगीत पार्टी में शाहरुख खान ब्लैक सूट में पहुंचे। संगीत पार्टी में सोनू निगम भी शामिल हुए। एक्टर बॉबी देओल ब्लैक शर्ट और वाइट पैंट पहने अच्छे लग रहे थे। सिंगर अनु मलिक भी संगीत पार्टी में नजर आए। टीवी एक्ट्रेस संजीदा शेख ग्रीन और गोल्डन लहंगे में बेहद खूबसूरत लग रही थी। एक्टर सूरज पंचोली ट्रेडिशनल लुक में नजर आए। सिंगर हिमेश रेशमिया भी अजहर मोरानी के संगीत में पहुंचे। डांसर और एक्ट्रेस नोरा फतेही अजहर मोरानी के संगीत में बेहद खूबसूरत लग रही थीं। ब्लैक पठानी सूट में मधुर भंडारकर काफी अच्छे लग रहे थे।