Sunday, January 12, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. गैलरी
  3. बॉलीवुड
  4. क्या आपने देखा है जरीन खान का ये जंगली लुक....

क्या आपने देखा है जरीन खान का ये जंगली लुक....

India TV News Desk
Updated : May 19, 2016 14:05 IST
  • निर्देशक रामगोपाल वर्मा की फिल्‍म वीरप्‍पन जल्‍द ही रिलीज होने वाली है। हाल ही में इस फिल्‍म का गाना खल्‍लास रिलीज हुआ है। इस गाने में बॉलीवुड की हॉट एक्ट्रैस जरीन खान जंगली लुक में  नजर आ रही है।
    निर्देशक रामगोपाल वर्मा की फिल्‍म वीरप्‍पन जल्‍द ही रिलीज होने वाली है। हाल ही में इस फिल्‍म का गाना खल्‍लास रिलीज हुआ है। इस गाने में बॉलीवुड की हॉट एक्ट्रैस जरीन खान जंगली लुक में नजर आ रही है।
  • मुंबई में शनिवार को फिल्म वीरप्पन के गाने खल्लास वीरप्पन की लांचिंग की गई।
    मुंबई में शनिवार को फिल्म वीरप्पन के गाने खल्लास वीरप्पन की लांचिंग की गई।
  • जरीन खान ने राम गोपाल की अपकमिंग फिल्म वीरप्पन में एक आइटम सॉन्ग खल्लास वीरप्पन किया है। इस सॉन्ग में राम गोपाल को जरीन का काम काफी पसंद आया। इसलिए जरीन की तारीफ में उन्होंने एक ट्वीट भी किया।
    जरीन खान ने राम गोपाल की अपकमिंग फिल्म वीरप्पन में एक आइटम सॉन्ग खल्लास वीरप्पन किया है। इस सॉन्ग में राम गोपाल को जरीन का काम काफी पसंद आया। इसलिए जरीन की तारीफ में उन्होंने एक ट्वीट भी किया।
  • जरीन ने शनिवार को फिल्म लांचिंग के साथ अपने जन्मदिन का जश्न मनाया।
    जरीन ने शनिवार को फिल्म लांचिंग के साथ अपने जन्मदिन का जश्न मनाया।
  • उन्होने कहा, कि मैने कभी इस तरीके से अपने लिए ऐसे जंगली लुक की कल्पना भी नही की थी।
    उन्होने कहा, कि मैने कभी इस तरीके से अपने लिए ऐसे जंगली लुक की कल्पना भी नही की थी।
  • यह फिल्म वीरप्पन के जीवन पर आधारित है। फिल्म वीरप्पन की बायोपिक है, जो 27 मई को रीलिज होगी।
    यह फिल्म वीरप्पन के जीवन पर आधारित है। फिल्म वीरप्पन की बायोपिक है, जो 27 मई को रीलिज होगी।
  • अपनी हॉटनेस के साथ-साथ गाने में वह निशाने लगाती भी नजर आ रही है।
    अपनी हॉटनेस के साथ-साथ गाने में वह निशाने लगाती भी नजर आ रही है।
  • खल्लास वीरप्पन राम गोपाल वर्मा की आगामी फिल्म वीरप्पन का प्रचार गीत है, जो उनकी 2002 की फिल्म कंपनी के गीत खल्लास से जन्मा है।
    खल्लास वीरप्पन राम गोपाल वर्मा की आगामी फिल्म वीरप्पन का प्रचार गीत है, जो उनकी 2002 की फिल्म कंपनी के गीत खल्लास से जन्मा है।
  • इस गाने में बॉलीवुड की हॉट एक्ट्रेस जरीन खान ने अपने हुस्‍न के जलवे बिखेरे और साथ ही उनका बिंदास जंगली लुक भी देखने को मिला।
    इस गाने में बॉलीवुड की हॉट एक्ट्रेस जरीन खान ने अपने हुस्‍न के जलवे बिखेरे और साथ ही उनका बिंदास जंगली लुक भी देखने को मिला।
  • फिल्म वीरप्पन के डायरेक्टर राम गोपाल वर्मा फिल्म के प्रमोशन के लिए 18 मई को इंदौर में रहेंगे। साथ में फिल्म के एक्टर सचिन जोशी, एक्ट्रेस लीसा रे और उषा जाधव भी मौजूद रहेंगे।
    फिल्म वीरप्पन के डायरेक्टर राम गोपाल वर्मा फिल्म के प्रमोशन के लिए 18 मई को इंदौर में रहेंगे। साथ में फिल्म के एक्टर सचिन जोशी, एक्ट्रेस लीसा रे और उषा जाधव भी मौजूद रहेंगे।