Thursday, January 09, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. गैलरी
  3. बॉलीवुड
  4. अनिल कपूर का पत्नी सुनिता संग कैसा रहा 40 साल का सफर, इन तस्वीरों में देखिए झलक

अनिल कपूर का पत्नी सुनिता संग कैसा रहा 40 साल का सफर, इन तस्वीरों में देखिए झलक

Sarika Swaroop Written By: Sarika Swaroop @sarikaswaroop8 Published on: May 19, 2024 16:21 IST
  • 
अनिल कपूर रील नहीं रियल लाइफ में भी बहुत रोमांटिक हैं। तभी तो वह अपनी पत्नी सुनिता संग रोमांटिक होने का एक मौका अपने हाथ से नहीं जाने देते हैं। ऐसे में जब मौका उनकी शादी की सालगिरह की हो तो भला अनिल कपूर पीछे कैसे रह सकते हैं।
    Image Source : x
    अनिल कपूर रील नहीं रियल लाइफ में भी बहुत रोमांटिक हैं। तभी तो वह अपनी पत्नी सुनिता संग रोमांटिक होने का एक मौका अपने हाथ से नहीं जाने देते हैं। ऐसे में जब मौका उनकी शादी की सालगिरह की हो तो भला अनिल कपूर पीछे कैसे रह सकते हैं।
  • आज अनिल कपूर और सुनिता कपूर अपनी शादी की 40वीं सालगिरह मना रहा है। ऐसे में इस खास मौके पर अनिल कपूर ने अपनी पत्नी संग कुछ अनदेखी तस्वीरें शेयर कर उनपर प्यार लुटाया है।
    Image Source : x
    आज अनिल कपूर और सुनिता कपूर अपनी शादी की 40वीं सालगिरह मना रहा है। ऐसे में इस खास मौके पर अनिल कपूर ने अपनी पत्नी संग कुछ अनदेखी तस्वीरें शेयर कर उनपर प्यार लुटाया है।
  • पहली तस्वीर में अनिल और सुनिता काफी यंग नजर आ रहे हैं। जहां अनिल फोटो में अपने डैशिंग लुक से लोगों का दिल चुरा रहे हैं तो वहीं सुनिता अपने स्टाइलिश अंदाज से। इस तस्वीर को देखकर ऐसा लग रहा है कि ये उस दौरान की है जब कपल एक-दूसरे को डेट कर रहे थे।
    Image Source : x
    पहली तस्वीर में अनिल और सुनिता काफी यंग नजर आ रहे हैं। जहां अनिल फोटो में अपने डैशिंग लुक से लोगों का दिल चुरा रहे हैं तो वहीं सुनिता अपने स्टाइलिश अंदाज से। इस तस्वीर को देखकर ऐसा लग रहा है कि ये उस दौरान की है जब कपल एक-दूसरे को डेट कर रहे थे।
  • वहीं ये तस्वीर कपल की शादी की है, जिसमें दोनों दुल्हा-दुल्हन के जोड़े में बैठे हुए नजर आ रहे हैं। तस्वीर में दुल्हन के लुक में सुनिता कपूर की खूबसूरती देखते ही बन रही है।
    Image Source : x
    वहीं ये तस्वीर कपल की शादी की है, जिसमें दोनों दुल्हा-दुल्हन के जोड़े में बैठे हुए नजर आ रहे हैं। तस्वीर में दुल्हन के लुक में सुनिता कपूर की खूबसूरती देखते ही बन रही है।
  • इसके बाद अनिक कपूर ने वो तस्वीर शेयर की है, जब वो तीन बच्चों के पिता बन गए। इस तस्वीर में आप अनिल-सुनिता के साथ उनके तीनों बच्चों सोनम ,रिया और हर्षवर्धन नजर आ रहे हैं।
    Image Source : x
    इसके बाद अनिक कपूर ने वो तस्वीर शेयर की है, जब वो तीन बच्चों के पिता बन गए। इस तस्वीर में आप अनिल-सुनिता के साथ उनके तीनों बच्चों सोनम ,रिया और हर्षवर्धन नजर आ रहे हैं।
  • इसके बाद अनिल कपूर ने अपनी वाइफ के साथ बैक टू बैक कई रोमांटिक तस्वीरें शेयर की हैं। जिसे देख कहना गलग नहीं होगा कि शादी से लेकर अबतक कपल के बीच अटूट प्यार है।
    Image Source : x
    इसके बाद अनिल कपूर ने अपनी वाइफ के साथ बैक टू बैक कई रोमांटिक तस्वीरें शेयर की हैं। जिसे देख कहना गलग नहीं होगा कि शादी से लेकर अबतक कपल के बीच अटूट प्यार है।
  • वहीं शादी के 40 साल बाद और तीन बड़े-बड़े बच्चों के माता-पिता होने के बाद भी अनिल-सुनिता काफी यंग दिखते हैं। दोनों ने इस उम्र में भी खुद को काफी मेनटेन कर के रखा हुआ है।
    Image Source : x
    वहीं शादी के 40 साल बाद और तीन बड़े-बड़े बच्चों के माता-पिता होने के बाद भी अनिल-सुनिता काफी यंग दिखते हैं। दोनों ने इस उम्र में भी खुद को काफी मेनटेन कर के रखा हुआ है।
  • वहीं वाइफ संग ये प्यारी सी तस्वीरें शेयर करते हुए अनिल कपूर ने कैप्शन में लिखा है-  'आज से ठीक 40 साल पहले मैंने अपनी जिंदगी के प्यार, बेस्ट फ्रेंड और सपोर्टर से शादी की। सुनीता, हमारी जर्नी उससे 11 साल पहले ही शुरू हो गई थी और तब से हर पल किसी महाकाव्य से कम नहीं है।'
    Image Source : x
    वहीं वाइफ संग ये प्यारी सी तस्वीरें शेयर करते हुए अनिल कपूर ने कैप्शन में लिखा है- 'आज से ठीक 40 साल पहले मैंने अपनी जिंदगी के प्यार, बेस्ट फ्रेंड और सपोर्टर से शादी की। सुनीता, हमारी जर्नी उससे 11 साल पहले ही शुरू हो गई थी और तब से हर पल किसी महाकाव्य से कम नहीं है।'