Tuesday, December 24, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. गैलरी
  3. बॉलीवुड
  4. संजय लीला भंसाली की 'सांवरिया' की रिलीज के 14 साल पूरे, देखिए रणबीर कपूर-सोनम कपूर की Unseen Pics

संजय लीला भंसाली की 'सांवरिया' की रिलीज के 14 साल पूरे, देखिए रणबीर कपूर-सोनम कपूर की Unseen Pics

Written by: India TV Entertainment Desk
Published : November 09, 2021 13:23 IST
  • संजय लीला भंसाली की फिल्म 'सांवरिया' की रिलीज को आज 14 साल पूरे हो गए। 9 नवंबर 2007 को सोनम कपूर और रणबीर कपूर की ये फिल्म रिलीज हुई थी।
    Image Source : insta- @bhansaliproductions

    संजय लीला भंसाली की फिल्म 'सांवरिया' की रिलीज को आज 14 साल पूरे हो गए। 9 नवंबर 2007 को सोनम कपूर और रणबीर कपूर की ये फिल्म रिलीज हुई थी।

  • इस फिल्म से सोनम कपूर और रणबीर कपूर ने डेब्यू किया था। दोनों की शुरुआत काफी शानदार रही और आगे बढ़कर भी दोनों ने अपने काम के लिए तारीफें बटोरीं।
    Image Source : Insta- @bhansaliproductions

    इस फिल्म से सोनम कपूर और रणबीर कपूर ने डेब्यू किया था। दोनों की शुरुआत काफी शानदार रही और आगे बढ़कर भी दोनों ने अपने काम के लिए तारीफें बटोरीं।

  • संजय लीला भंसाली ने अपनी दृष्टि और इस फिल्म के साथ बनाई दुनिया के लिए दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
    Image Source : iNSTA- @bhansaliproductions

    संजय लीला भंसाली ने अपनी दृष्टि और इस फिल्म के साथ बनाई दुनिया के लिए दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

  • SLB की सांवरिया के 14 साल पूरे करने के अवसर पर, हम फिल्म से रणबीर कपूर, सोनम कपूर, सलमान खान और रानी मुखर्जी की कुछ अनदेखी तस्वीरें लेकर आए हैं।
    Image Source : Insta- @bhansaliproductions

    SLB की सांवरिया के 14 साल पूरे करने के अवसर पर, हम फिल्म से रणबीर कपूर, सोनम कपूर, सलमान खान और रानी मुखर्जी की कुछ अनदेखी तस्वीरें लेकर आए हैं।

  • सोनम कपूर और रणबीर कपूर की इस फिल्म के साथ रिलीज हुई थी शाहरुख खान की 'ओम शांति ओम'।
    Image Source : Insta- @bhansaliproductions

    सोनम कपूर और रणबीर कपूर की इस फिल्म के साथ रिलीज हुई थी शाहरुख खान की 'ओम शांति ओम'।

  • भंसाली प्रोडक्शन के इंस्टाग्राम हैंडल पर फिल्म के स्टिल शेयर किये गए हैं और कैप्शन में लिखा है- ''एक रहस्यमयी दुनिया में अनंत संभावनाओं और आकर्षण के साथ सेट की गई एक सुरीली कहानी हमें प्यार के बारे में सिखाती रहती है। प्रत्येक पात्र ने अपनी छटा बिखेरी, जबकि राज और सकीना ने हमें बताया कि एकतरफा प्यार सुंदर हो सकता है। ईमान और गुलाब ने हमें सिखाया कि यह पूरा कर सकता है। 14 साल बाद भी कहानी खिलती जा रही है और हम केवल यही कह सकते हैं, माशा-अल्लाह।''
 
    Image Source : Insta- @bhansaliproductions

    भंसाली प्रोडक्शन के इंस्टाग्राम हैंडल पर फिल्म के स्टिल शेयर किये गए हैं और कैप्शन में लिखा है- ''एक रहस्यमयी दुनिया में अनंत संभावनाओं और आकर्षण के साथ सेट की गई एक सुरीली कहानी हमें प्यार के बारे में सिखाती रहती है। प्रत्येक पात्र ने अपनी छटा बिखेरी, जबकि राज और सकीना ने हमें बताया कि एकतरफा प्यार सुंदर हो सकता है। ईमान और गुलाब ने हमें सिखाया कि यह पूरा कर सकता है। 14 साल बाद भी कहानी खिलती जा रही है और हम केवल यही कह सकते हैं, माशा-अल्लाह।''

     

  •  
इस फिल्म में रणबीर के किरदार का नाम राज था वहीं सोनम कपूर सकीना के रोल में थीं। 
    Image Source : Insta- bhansaliproductions

     

    इस फिल्म में रणबीर के किरदार का नाम राज था वहीं सोनम कपूर सकीना के रोल में थीं। 

  • इस फिल्म में रानी मुखर्जी गुलाब जी के रोल में थीं, वहीं सलमान खान ने फिल्म में सकीना के प्रेमी ईमान का रोल किया था।
    Image Source : Insta- @bhansaliproductions

    इस फिल्म में रानी मुखर्जी गुलाब जी के रोल में थीं, वहीं सलमान खान ने फिल्म में सकीना के प्रेमी ईमान का रोल किया था।