संजय लीला भंसाली की फिल्म 'सांवरिया' की रिलीज को आज 14 साल पूरे हो गए। 9 नवंबर 2007 को सोनम कपूर और रणबीर कपूर की ये फिल्म रिलीज हुई थी।
इस फिल्म से सोनम कपूर और रणबीर कपूर ने डेब्यू किया था। दोनों की शुरुआत काफी शानदार रही और आगे बढ़कर भी दोनों ने अपने काम के लिए तारीफें बटोरीं।
संजय लीला भंसाली ने अपनी दृष्टि और इस फिल्म के साथ बनाई दुनिया के लिए दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
SLB की सांवरिया के 14 साल पूरे करने के अवसर पर, हम फिल्म से रणबीर कपूर, सोनम कपूर, सलमान खान और रानी मुखर्जी की कुछ अनदेखी तस्वीरें लेकर आए हैं।
सोनम कपूर और रणबीर कपूर की इस फिल्म के साथ रिलीज हुई थी शाहरुख खान की 'ओम शांति ओम'।
भंसाली प्रोडक्शन के इंस्टाग्राम हैंडल पर फिल्म के स्टिल शेयर किये गए हैं और कैप्शन में लिखा है- ''एक रहस्यमयी दुनिया में अनंत संभावनाओं और आकर्षण के साथ सेट की गई एक सुरीली कहानी हमें प्यार के बारे में सिखाती रहती है। प्रत्येक पात्र ने अपनी छटा बिखेरी, जबकि राज और सकीना ने हमें बताया कि एकतरफा प्यार सुंदर हो सकता है। ईमान और गुलाब ने हमें सिखाया कि यह पूरा कर सकता है। 14 साल बाद भी कहानी खिलती जा रही है और हम केवल यही कह सकते हैं, माशा-अल्लाह।''
इस फिल्म में रणबीर के किरदार का नाम राज था वहीं सोनम कपूर सकीना के रोल में थीं।
इस फिल्म में रानी मुखर्जी गुलाब जी के रोल में थीं, वहीं सलमान खान ने फिल्म में सकीना के प्रेमी ईमान का रोल किया था।
संपादक की पसंद