Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. गैलरी
  3. बॉलीवुड
  4. अनदेखी तस्वीरें दिखाकर भावुक हुए संजय दत्त, मां नरगिस की याद में लिखा इमोशनल पोस्ट

अनदेखी तस्वीरें दिखाकर भावुक हुए संजय दत्त, मां नरगिस की याद में लिखा इमोशनल पोस्ट

Jaya Dwivedie Written By: Jaya Dwivedie @JDwivedie Updated on: May 03, 2024 20:22 IST
  • बॉलीवुड के जबरदस्त एक्टर संजय दत्त आज काफी इमोशनल हैं। वो अपनी मां को उनके पुण्य तिथि पर काफी मिस कर रहे हैं। आज दिग्गज दिवंगत एक्ट्रेस नरगिस की 43वीं पुण्य तिथि है और इसी मौके पर संजय ने कई अनदेखी तस्वीरें दिखाते हुए एक इमोशनल पोस्ट शेयर किया है।
    Image Source : Instagram
    बॉलीवुड के जबरदस्त एक्टर संजय दत्त आज काफी इमोशनल हैं। वो अपनी मां को उनके पुण्य तिथि पर काफी मिस कर रहे हैं। आज दिग्गज दिवंगत एक्ट्रेस नरगिस की 43वीं पुण्य तिथि है और इसी मौके पर संजय ने कई अनदेखी तस्वीरें दिखाते हुए एक इमोशनल पोस्ट शेयर किया है।
  • शुक्रवार को नरगिस दत्त की 43वीं बरसी पर एक्टर संजय दत्त अपनी मां को याद कर भावुक हो उठे और कहा कि वह अभी भी उनके दिल और यादों के बेहद करीब हैं। संजय दत्त ने शुक्रवार सुबह इंस्टाग्राम पर मां नरगिस संग अपनी कई पुरानी तस्वीरें शेयर कीं।
    Image Source : Instagram
    शुक्रवार को नरगिस दत्त की 43वीं बरसी पर एक्टर संजय दत्त अपनी मां को याद कर भावुक हो उठे और कहा कि वह अभी भी उनके दिल और यादों के बेहद करीब हैं। संजय दत्त ने शुक्रवार सुबह इंस्टाग्राम पर मां नरगिस संग अपनी कई पुरानी तस्वीरें शेयर कीं।
  • एक्टर संजय दत्त ने तस्वीरों को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'मिस यू मां! भले ही आप यहां नहीं हैं, आपकी मौजूदगी हर पल महसूस होती है। आप हमारे दिल और यादों में बसी हैं मां। लव यू।' एक्ट्रेस का पोस्ट उनके दिल के जज्बात जाहिर कर रहा है।
    Image Source : Instagram
    एक्टर संजय दत्त ने तस्वीरों को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'मिस यू मां! भले ही आप यहां नहीं हैं, आपकी मौजूदगी हर पल महसूस होती है। आप हमारे दिल और यादों में बसी हैं मां। लव यू।' एक्ट्रेस का पोस्ट उनके दिल के जज्बात जाहिर कर रहा है।
  • संजय दत्त ने हिंदी सिनेमा में 'रॉकी' से डेब्यू किया था। इस फिल्म से डेब्यू के सिर्फ तीन दिन बाद ही कैंसर से नरगित की मौत हो गई। साल 1981 में नरगिस जब कैंसर से जूझ रही थी, तभी उनके बेटे संजय की पहली फिल्म 'रॉकी' रिलीज हुई थी।
    Image Source : Instagram
    संजय दत्त ने हिंदी सिनेमा में 'रॉकी' से डेब्यू किया था। इस फिल्म से डेब्यू के सिर्फ तीन दिन बाद ही कैंसर से नरगित की मौत हो गई। साल 1981 में नरगिस जब कैंसर से जूझ रही थी, तभी उनके बेटे संजय की पहली फिल्म 'रॉकी' रिलीज हुई थी।
  • इसके करीब एक साल बाद संजय दत्त के पिता सुनील दत्त ने उनकी याद में नरगिस दत्त मेमोरियल कैंसर फाउंडेशन की स्थापना की। इसके जरिए कैंसर पीड़ितों की मदद की जाती है। बता दें, नगरिस के लंबे इलाज के बाद भी वो ठीक न हो सकी थीं।
    Image Source : Instagram
    इसके करीब एक साल बाद संजय दत्त के पिता सुनील दत्त ने उनकी याद में नरगिस दत्त मेमोरियल कैंसर फाउंडेशन की स्थापना की। इसके जरिए कैंसर पीड़ितों की मदद की जाती है। बता दें, नगरिस के लंबे इलाज के बाद भी वो ठीक न हो सकी थीं।
  • वर्कफ्रंट की बात करें तो, संजय जल्द ही प्रेम द्वारा निर्देशित 'केडी- द डेविल' में दिखाई देंगे। उनके पास 'वेलकम टू द जंगल' भी है, जो कथित तौर पर क्रिसमस 2024 में रिलीज हो रही। आखिरी बार एक्टर साउथ की फिल्म 'लियो' में नजर आए थे। एक्टर ने फिल्म में विलेन का रोल निभाया था।
    Image Source : Instagram
    वर्कफ्रंट की बात करें तो, संजय जल्द ही प्रेम द्वारा निर्देशित 'केडी- द डेविल' में दिखाई देंगे। उनके पास 'वेलकम टू द जंगल' भी है, जो कथित तौर पर क्रिसमस 2024 में रिलीज हो रही। आखिरी बार एक्टर साउथ की फिल्म 'लियो' में नजर आए थे। एक्टर ने फिल्म में विलेन का रोल निभाया था।