सलमान खान और कैटरीना कैफ की जोड़ी बॉलीवुड की सुपरहिट जोड़ियों में से एक है। दोनों कई फिल्मों में साथ में काम कर चुके हैं। दोनों की साथ में ज्यादातर फिल्में सुपरहिट रही हैं।
Image Source : INSTAGRAM
सलमान खान और कैटरीना कैफ पहली बार फिल्म 'मैंने प्यार क्यो किया में' साथ में नजर आए थे। इस फिल्म में उनके साथ सुष्मिता सेन भी नजर आई थीं। इस फिल्म से ही कैटरीना और सलमान की जोड़ी बनीं और कई फिल्मों में धूम मचाने में कामयाब रही।
मैंने प्यार क्यो किया के बाद सलमान और कैटरीना 'पार्टनर', 'युवराज' जैसी कई फिल्मों में साथ आए। लंबे समय के बाद दोनों 'एक था टाइगर' फिल्म में रोमांस करते नजर आए। यह फिल्म दोनों के करियर के लिए अच्छी साबित हुई थी।
'एक था टाइगर' के बाद इसी फिल्म के सीक्वल में सलमान खान और कैटरीना कैफ एक बार फिर साथ में नजर आए। सलमान और कैटरीना की फिल्म 'टाइगर जिंदा है' ने बॉक्स-ऑफिस पर धमाल बचाया था। दोनों की केमिस्ट्री सभी को बेहद पसंद आई थी।
हाल ही में रिलीज हुई फिल्म भारत में भी सलमान और कैटरीना साथ नजर आए हैं। दोनों ने ही दमदार एक्टिंग की है। ईद के मौक पर रिलीज हुई भारत लोगों को बेहद पसंद आई है। यह सलमान और कैटरीना की पहले दिन सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म है।