Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. गैलरी
  3. बॉलीवुड
  4. सैफ अली खान ने करीना के नाम वाले टैटू के साथ ये क्या कर दिया? इस तस्वीर को देख नेटिजेंस कर रहे तलाक की बात

सैफ अली खान ने करीना के नाम वाले टैटू के साथ ये क्या कर दिया? इस तस्वीर को देख नेटिजेंस कर रहे तलाक की बात

Jaya Dwivedie Written By: Jaya Dwivedie @JDwivedie Updated on: May 14, 2024 14:40 IST
  • सैफ ने करीना को डेट करने के शुरुआती दिनों में अपने बाएं हाथ पर उनके नाम का टैटू बनवाया लिया था। इस टैटू को वो कई मौकों पर फ्लॉन्ट करते भी नजर आए थे। अब करीना के नाम के टैटू को सैफ अली खान ने नए टैटू से रिप्लेस कर दिया है, जो हर किसी का ध्यान खींच रहा है। इतना ही नहीं इसे देखने के बाद लोग सवाल खड़े कर रहे हैं।
    Image Source : Instagram
    सैफ ने करीना को डेट करने के शुरुआती दिनों में अपने बाएं हाथ पर उनके नाम का टैटू बनवाया लिया था। इस टैटू को वो कई मौकों पर फ्लॉन्ट करते भी नजर आए थे। अब करीना के नाम के टैटू को सैफ अली खान ने नए टैटू से रिप्लेस कर दिया है, जो हर किसी का ध्यान खींच रहा है। इतना ही नहीं इसे देखने के बाद लोग सवाल खड़े कर रहे हैं।
  • एक्टर सैफ अली खान ने अपने हाथ पर बने टैटू के ठीक ऊपर ही दूसरा टैटू बनवा लिया है। इसमें एक त्रिशूल देखने को मिल रहा है। ऐसे में हाथ पर गोदा हुआ करीना का नाम पूरी तरह छिप गया है। अब इसे देखने के बाद फैंस हैरान-परेशान हैं। कपल के कुछ फैंस सफाई दे रहे हैं और कहना है कि एक्टर ने ऐसा फिल्म के लिए किया होगा।
    Image Source : Instagram
    एक्टर सैफ अली खान ने अपने हाथ पर बने टैटू के ठीक ऊपर ही दूसरा टैटू बनवा लिया है। इसमें एक त्रिशूल देखने को मिल रहा है। ऐसे में हाथ पर गोदा हुआ करीना का नाम पूरी तरह छिप गया है। अब इसे देखने के बाद फैंस हैरान-परेशान हैं। कपल के कुछ फैंस सफाई दे रहे हैं और कहना है कि एक्टर ने ऐसा फिल्म के लिए किया होगा।
  • वहीं कई ऐसे नेटिजेंस भी हैं जो सैफ को बुरी तरह ट्रोल कर रहे हैं। कई ऐसे लोग हैं जिनका कहना है कि कपल का तलाक होने वाला है। वहीं कई ऐसे भी हैं जो कह रहे हैं कि हो सकता है कि सैफ अली खान तीसरी शादी कर लें। असल में माजरा क्या है ये तो सैफ अली खान और करीना कपूर ही बेहतर तरीके से बता सकते हैं।
    Image Source : Instagram
    वहीं कई ऐसे नेटिजेंस भी हैं जो सैफ को बुरी तरह ट्रोल कर रहे हैं। कई ऐसे लोग हैं जिनका कहना है कि कपल का तलाक होने वाला है। वहीं कई ऐसे भी हैं जो कह रहे हैं कि हो सकता है कि सैफ अली खान तीसरी शादी कर लें। असल में माजरा क्या है ये तो सैफ अली खान और करीना कपूर ही बेहतर तरीके से बता सकते हैं।
  • वैसे एक यूजर ने लिखा, 'अब इनका भी तलाक होगा।' वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा, 'अब इनकी शादी भी टूटेगी क्या।' तीसरे शख्स ने लिखा, 'अब सैफ अली खान नई और तीसरी पत्नी ले आएंगे।' वैसे याद दिला दें कि करीना के नाम का टैटू सैफ ने 'टशन' की रिलीज के बाद बनवाया था। बीच में भी अफवाहें आती रहीं कि एक्टर इसे हटवा रहे हैं, लेकिन तब उन्होंने दिखाकर सबूत पेश किया था कि वो टैटू अब भी है।
    Image Source : Instagram
    वैसे एक यूजर ने लिखा, 'अब इनका भी तलाक होगा।' वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा, 'अब इनकी शादी भी टूटेगी क्या।' तीसरे शख्स ने लिखा, 'अब सैफ अली खान नई और तीसरी पत्नी ले आएंगे।' वैसे याद दिला दें कि करीना के नाम का टैटू सैफ ने 'टशन' की रिलीज के बाद बनवाया था। बीच में भी अफवाहें आती रहीं कि एक्टर इसे हटवा रहे हैं, लेकिन तब उन्होंने दिखाकर सबूत पेश किया था कि वो टैटू अब भी है।
  • करीना कपूर और सैफ अली खान की शादी को 12 साल हो चुके हैं। दोनों ने 16 अक्टूबर 2012 में शादी की थी। 10 साल बड़े सैफ से शादी करने के लिए करीना ने घर से भागने का प्लान भी बना लिया था। ये बात खुद करीना ने साल 2013 में वोग इंडिया को दिए एक इंटरव्यू में कही थी।
    Image Source : Instagram
    करीना कपूर और सैफ अली खान की शादी को 12 साल हो चुके हैं। दोनों ने 16 अक्टूबर 2012 में शादी की थी। 10 साल बड़े सैफ से शादी करने के लिए करीना ने घर से भागने का प्लान भी बना लिया था। ये बात खुद करीना ने साल 2013 में वोग इंडिया को दिए एक इंटरव्यू में कही थी।
  • बात करें करीना कपूर के वर्कफ्रंट की बात करें तो वो जल्द ही 'सिंघम अगेन' में नजर आएंगी। इससे पहले एक्ट्रेस फिल्म 'क्रू' में नजर आई थीं। इसके अलावा सैफ अली खान की बात करें तो एक्टर आखिरी बार 'आदिपुरुष' में रावण बने नजर आए थे। अब वो जल्द ही 'देवरा पार्ट 1' में नजर आएंगे।
    Image Source : Instagram
    बात करें करीना कपूर के वर्कफ्रंट की बात करें तो वो जल्द ही 'सिंघम अगेन' में नजर आएंगी। इससे पहले एक्ट्रेस फिल्म 'क्रू' में नजर आई थीं। इसके अलावा सैफ अली खान की बात करें तो एक्टर आखिरी बार 'आदिपुरुष' में रावण बने नजर आए थे। अब वो जल्द ही 'देवरा पार्ट 1' में नजर आएंगे।