Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. गैलरी
  3. बॉलीवुड
  4. Jr Ntr Birthday: टॉलीवुड के यंग टाइगर की ये फिल्में बॉक्स ऑफिस पर कर चुकी हैं धुआंधार कमाई

Jr Ntr Birthday: टॉलीवुड के यंग टाइगर की ये फिल्में बॉक्स ऑफिस पर कर चुकी हैं धुआंधार कमाई

Himanshi Tiwari Written By: Himanshi Tiwari @Himanshi200124 Updated on: May 20, 2023 7:06 IST
  • RRR स्टार जूनियर एनटीआर टॉलीवुड के यंग टाइगर कहे जाते हैं। एक्टर न सिर्फ एक्टिंग के लिए जाने जानते बल्कि वे अपने शानदार डांस के लिए भी फैंस के बीच फेमस है। बहुत कम लोगों को मालूम है कि एक्टर एक वेल ट्रेंड कुचिपुड़ी डांसर हैं।
    Image Source : jrntr
    RRR स्टार जूनियर एनटीआर टॉलीवुड के यंग टाइगर कहे जाते हैं। एक्टर न सिर्फ एक्टिंग के लिए जाने जानते बल्कि वे अपने शानदार डांस के लिए भी फैंस के बीच फेमस है। बहुत कम लोगों को मालूम है कि एक्टर एक वेल ट्रेंड कुचिपुड़ी डांसर हैं।
  • Jr Ntr की पहली ब्लॉकबस्टर हिट 2001 में एक एसएस राजामौली की 'स्टूडेंट नंबर 1' है। इस फिल्म से जूनियर एनटीआर ने टॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू किया था। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा खासा कलेक्शन किया था।
    Image Source : jrntr
    Jr Ntr की पहली ब्लॉकबस्टर हिट 2001 में एक एसएस राजामौली की 'स्टूडेंट नंबर 1' है। इस फिल्म से जूनियर एनटीआर ने टॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू किया था। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा खासा कलेक्शन किया था।
  • 
एसएस राजामौली द्वारा निर्देशित 'यमडोंगा' एक एक्शन-कॉमेडी फिल्म है। इस फिल्म में एक्टर एक छोटे से चोर राजा की भूमिका निभाता है, जूनियर एनटीआर की कॉमिक टाइमिंग ने इस फिल्म में चार चार चांद लगा दिए।
    Image Source : jrntr
    एसएस राजामौली द्वारा निर्देशित 'यमडोंगा' एक एक्शन-कॉमेडी फिल्म है। इस फिल्म में एक्टर एक छोटे से चोर राजा की भूमिका निभाता है, जूनियर एनटीआर की कॉमिक टाइमिंग ने इस फिल्म में चार चार चांद लगा दिए।
  • फिल्म 'जनता गैराज' में एनटीआर के साथ दिग्गज एक्टर मोहनलाल भी लीड़ रोल में नजर आते हैं। फिल्म में दमदार कहानी, मजेदार गाने, दमदार एक्शन सीन और परिवार के लिए प्यार देखने को मिलेगा।
    Image Source : jrntr
    फिल्म 'जनता गैराज' में एनटीआर के साथ दिग्गज एक्टर मोहनलाल भी लीड़ रोल में नजर आते हैं। फिल्म में दमदार कहानी, मजेदार गाने, दमदार एक्शन सीन और परिवार के लिए प्यार देखने को मिलेगा।
  • पुरी जगन्नाध की फिल्म 'टेम्पर' में जूनियर एनटीआर एकपुलिस अधिकारी की भूमिका निभाते हैं। इस फिल्म से जूनियर एनटीआर की किस्मत खुल गई थी।
    Image Source : jrntr
    पुरी जगन्नाध की फिल्म 'टेम्पर' में जूनियर एनटीआर एकपुलिस अधिकारी की भूमिका निभाते हैं। इस फिल्म से जूनियर एनटीआर की किस्मत खुल गई थी।
  • 
फिल्म 'सिम्हाद्री' एसएस राजामौली ने डायरेक्ट की है और जूनियर एनटीआर इस फिल्म में लीड़ रोल में है। इस फिल्म कि कहानी एक वफादार और निडर युवक की है।
    Image Source : jrntr
    फिल्म 'सिम्हाद्री' एसएस राजामौली ने डायरेक्ट की है और जूनियर एनटीआर इस फिल्म में लीड़ रोल में है। इस फिल्म कि कहानी एक वफादार और निडर युवक की है।
  • फिल्म 'नन्नाकु प्रेमथो' में जूनियर एनटीआर अभिराम की भूमिका निभाते हैं, एक व्यक्ति जो अपने पिता के अधूरे मिशन को पूरा करने के लिए निकलता है। इस फिल्म में पिता-बेटे का प्यार देखने को मिलता है।
    Image Source : jrntr
    फिल्म 'नन्नाकु प्रेमथो' में जूनियर एनटीआर अभिराम की भूमिका निभाते हैं, एक व्यक्ति जो अपने पिता के अधूरे मिशन को पूरा करने के लिए निकलता है। इस फिल्म में पिता-बेटे का प्यार देखने को मिलता है।
  • 
RRR फिल्म एनटीआर और रामचरण की ब्लॉकबस्टर हिट फिल्मों में से एक है, जिसके 'नाटू नाटू' गाने को ऑस्कर अवार्ड मिल चुका है।
    Image Source : jrntr
    RRR फिल्म एनटीआर और रामचरण की ब्लॉकबस्टर हिट फिल्मों में से एक है, जिसके 'नाटू नाटू' गाने को ऑस्कर अवार्ड मिल चुका है।