Sunday, January 12, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. गैलरी
  3. बॉलीवुड
  4. 'साला खड़ूस' की अभिनेत्री रितिका सिंह का यह अंदाज नहीं देखा होगा आपने

'साला खड़ूस' की अभिनेत्री रितिका सिंह का यह अंदाज नहीं देखा होगा आपने

India TV Entertainment Desk
Updated : March 31, 2016 15:50 IST
  • किक बॉक्सर से अभिनेत्री बनी रितिका सिंह ने सुधा कोंगारा के निर्देशन में बनी फिल्म साला खड़ूस से बॉलीवुड में कदम रखा।
    किक बॉक्सर से अभिनेत्री बनी रितिका सिंह ने सुधा कोंगारा के निर्देशन में बनी फिल्म साला खड़ूस से बॉलीवुड में कदम रखा।
  • हाल ही में रितिका ने एक फोटोशूट करवाया है जिसमें वह गाउन पहने नजर आ रही हैं। उन्होंने ये फोटोशूट एक मैंगजीन के लिए करवाया है।
    हाल ही में रितिका ने एक फोटोशूट करवाया है जिसमें वह गाउन पहने नजर आ रही हैं। उन्होंने ये फोटोशूट एक मैंगजीन के लिए करवाया है।
  • रितिका को अपनी तमिल फिल्म इरुधि सुत्तरु में अपने किरदर के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार दिया जाएगा।
    रितिका को अपनी तमिल फिल्म इरुधि सुत्तरु में अपने किरदर के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार दिया जाएगा।
  • हाल ही में रितिका ने अपने एक इंटरव्यू में कहा कि ये पुरस्कार मेरे लिए अॉस्कर जीतने जैसा है।
    हाल ही में रितिका ने अपने एक इंटरव्यू में कहा कि ये पुरस्कार मेरे लिए अॉस्कर जीतने जैसा है।
  • रितिका ने ये भी कहा कि मैं इस सम्मान के लिए फिल्म इरुधि सुत्तरु की पूरी टीम का धन्यवाद करती हूं।
    रितिका ने ये भी कहा कि मैं इस सम्मान के लिए फिल्म इरुधि सुत्तरु की पूरी टीम का धन्यवाद करती हूं।
  • रितिका ने ये भी कहा कि अपनी पहली फिल्म के लिए इतना बड़ा पुरस्कार मिलना, मेरे लिए बहुत बड़ी बात हैं। मैं अपने पूरे फिल्मी करियर में और बेहतर करने के लिए प्रेरणा के तौर पर मानती हूं।
    रितिका ने ये भी कहा कि अपनी पहली फिल्म के लिए इतना बड़ा पुरस्कार मिलना, मेरे लिए बहुत बड़ी बात हैं। मैं अपने पूरे फिल्मी करियर में और बेहतर करने के लिए प्रेरणा के तौर पर मानती हूं।
  • रितिका, सुधा कोंगरा को और साथ ही आर. माधवन को विषेश धन्यवाद देती हुई कहती हैं कि उन दोनो को धन्यवाद देना जरुरी हैं क्योंकि उनके सहयोग और विश्वास के बिना मैं यह नहीं कर सकती थी।
    रितिका, सुधा कोंगरा को और साथ ही आर. माधवन को विषेश धन्यवाद देती हुई कहती हैं कि उन दोनो को धन्यवाद देना जरुरी हैं क्योंकि उनके सहयोग और विश्वास के बिना मैं यह नहीं कर सकती थी।
  • रितिका इन दिनों अपनी आगामी तमिल फिल्म आंदावान कट्टलाई की शूटिंग में काफी व्यस्त हैं।
    रितिका इन दिनों अपनी आगामी तमिल फिल्म आंदावान कट्टलाई की शूटिंग में काफी व्यस्त हैं।