Saturday, January 11, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. गैलरी
  3. बॉलीवुड
  4. मिलिए 'साला खड़ूस' की अभिनेत्री रीतिका सिंह से

मिलिए 'साला खड़ूस' की अभिनेत्री रीतिका सिंह से

India TV Entertainment Desk
Updated : January 29, 2016 22:59 IST
  • रीतिका सिंह फिल्म ''साला खड़ूस'' से बॉलीवुड में डेब्यू कर रही हैं।
    रीतिका सिंह फिल्म ''साला खड़ूस'' से बॉलीवुड में डेब्यू कर रही हैं।
  • रीतिका सिंह एक मिक्सड मार्शल आर्टिस्ट हैं, जिन्होंने 2009 के एशियन इंडोर गेम्स में भी हिस्सा लिया था।
    रीतिका सिंह एक मिक्सड मार्शल आर्टिस्ट हैं, जिन्होंने 2009 के एशियन इंडोर गेम्स में भी हिस्सा लिया था।
  • फिल्म ''साला खड़ूस'' बॉक्सिंग पर आधारित है, जिसमें रीतिका सिंह एक बॉक्सर का किरदार निभा रही हैं।
    फिल्म ''साला खड़ूस'' बॉक्सिंग पर आधारित है, जिसमें रीतिका सिंह एक बॉक्सर का किरदार निभा रही हैं।
  • फिल्म की शूटिंग के दौरान एक दृश्य में रीतिका सिंह। इस फिल्म में रीतिका के साथ आर. माघवन भी हैं, जो एक कोच की भूमिका निभा रहे हैं।
    फिल्म की शूटिंग के दौरान एक दृश्य में रीतिका सिंह। इस फिल्म में रीतिका के साथ आर. माघवन भी हैं, जो एक कोच की भूमिका निभा रहे हैं।
  • आर. माधवन फिल्म ''साला खड़ूस'' के सहनिर्माता भी हैं। साथ ही इस फिल्म में मुख्य किरदार भी निभा रहे हैं।
    आर. माधवन फिल्म ''साला खड़ूस'' के सहनिर्माता भी हैं। साथ ही इस फिल्म में मुख्य किरदार भी निभा रहे हैं।
  • इस फिल्म के लिए निर्देशक सुधा कोंगरा प्रसाद को मिक्सड मार्शल आर्ट जानने वाली अभिनेत्री की तलाश थी, जो कि रीतिका सिंह के रूप में मिली।
    इस फिल्म के लिए निर्देशक सुधा कोंगरा प्रसाद को मिक्सड मार्शल आर्ट जानने वाली अभिनेत्री की तलाश थी, जो कि रीतिका सिंह के रूप में मिली।
  • आर. माधवन इस फिल्म में मुख्य भूमिका निभा रहे हैं और एक बाक्सिंग कोच बने हुए हैं।
    आर. माधवन इस फिल्म में मुख्य भूमिका निभा रहे हैं और एक बाक्सिंग कोच बने हुए हैं।
  • सुधा कोंगरा प्रसाद की ओर से निर्देशित इस फिल्म को तमिल में भी बनाया गया है।
    सुधा कोंगरा प्रसाद की ओर से निर्देशित इस फिल्म को तमिल में भी बनाया गया है।
  • रीतिका सिंह को ''राज कुन्द्रा'' की ''सुपर फाइट लीग'' में भी देखा गया था।
    रीतिका सिंह को ''राज कुन्द्रा'' की ''सुपर फाइट लीग'' में भी देखा गया था।
  • एक कार्यक्रम के दौरान रीतिका सिंह दिखी कुछ इस अंदाज में।
    एक कार्यक्रम के दौरान रीतिका सिंह दिखी कुछ इस अंदाज में।