Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. गैलरी
  3. बॉलीवुड
  4. ऋषि कपूर की आखिरी फिल्म होगी 'शर्मा जी नमकीन', दिल्ली में हुई थी शूटिंग, जानिए कब होगी रिलीज

ऋषि कपूर की आखिरी फिल्म होगी 'शर्मा जी नमकीन', दिल्ली में हुई थी शूटिंग, जानिए कब होगी रिलीज

Written by: Joyeeta Mitra Suvarna
Updated : May 02, 2020 0:27 IST
  • बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता ऋषि कपूर इस दुनिया को अलविदा कह चुके हैं, लेकिन वो अपने पीछे कई काम अधूरे छोड़ गए हैं। विदेश से कैंसर का इलाज कराकर वापस भारत लौटने के बाद उन्होंने फिल्मों में वापसी की थी। इमरान हाशमी के साथ 'द बॉडी' मूवी में काम किया था। इसके बाद वो एक और फिल्म 'शर्मा जी नमकीन' की शूटिंग कर रहे थे, जो अगले साल रिलीज हो सकती है।
    Image Source : India TV

    बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता ऋषि कपूर इस दुनिया को अलविदा कह चुके हैं, लेकिन वो अपने पीछे कई काम अधूरे छोड़ गए हैं। विदेश से कैंसर का इलाज कराकर वापस भारत लौटने के बाद उन्होंने फिल्मों में वापसी की थी। इमरान हाशमी के साथ 'द बॉडी' मूवी में काम किया था। इसके बाद वो एक और फिल्म 'शर्मा जी नमकीन' की शूटिंग कर रहे थे, जो अगले साल रिलीज हो सकती है।

  • ऋषि कपूर की कुछ फोटोज सामने आई हैं, जो 'शर्मा जी नमकीन' फिल्म के सेट की बताई जा रही है। इसमें ऋषि संग एक्ट्रेस जूही चावला भी काम कर रही थीं। लॉकडाउन से पहले जनवरी महीने में ही इसकी शूटिंग दिल्ली में हुई थी।
    Image Source : India TV

    ऋषि कपूर की कुछ फोटोज सामने आई हैं, जो 'शर्मा जी नमकीन' फिल्म के सेट की बताई जा रही है। इसमें ऋषि संग एक्ट्रेस जूही चावला भी काम कर रही थीं। लॉकडाउन से पहले जनवरी महीने में ही इसकी शूटिंग दिल्ली में हुई थी।

  • रितेश सिधवानी की एक्सेल एंटरटेनमेंट इस फिल्म को अगले साल रिलीज कर सकता है। फिल्म की शूटिंग का कुछ हिस्सा अभी भी बाकी है। हालांकि, ऋषि कपूर की शूटिंग लगभग पूरी हो चुकी थी। 
    Image Source : India TV

    रितेश सिधवानी की एक्सेल एंटरटेनमेंट इस फिल्म को अगले साल रिलीज कर सकता है। फिल्म की शूटिंग का कुछ हिस्सा अभी भी बाकी है। हालांकि, ऋषि कपूर की शूटिंग लगभग पूरी हो चुकी थी। 

  • इस फिल्म में 60 साल के जिंदादिल शख्स की कहानी दिखाई गई है, जिसे हल्के-फुल्के तरीके से पेश किया गया है। 
    Image Source : Instagram

    इस फिल्म में 60 साल के जिंदादिल शख्स की कहानी दिखाई गई है, जिसे हल्के-फुल्के तरीके से पेश किया गया है। 

  • गौरतलब है कि 30 अप्रैल 2020 को ऋषि कपूर का निधन हुआ। उन्हें सेहत में दिक्कत होने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था। परिवार के कुछ ही सदस्यों की मौजूदगी में उन्हें अंतिम विदाई दी गई। उनके घरवालों ने भी फैंस को लॉकडाउन के नियमों का पालन करने की अपील की थी।
इनपुट: जोइता मित्रा सुवर्णा
    Image Source : Instagram

    गौरतलब है कि 30 अप्रैल 2020 को ऋषि कपूर का निधन हुआ। उन्हें सेहत में दिक्कत होने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था। परिवार के कुछ ही सदस्यों की मौजूदगी में उन्हें अंतिम विदाई दी गई। उनके घरवालों ने भी फैंस को लॉकडाउन के नियमों का पालन करने की अपील की थी।

    इनपुट: जोइता मित्रा सुवर्णा