ऋषि कपूर की 68वीं जयंती पर दोस्त राकेश रोशन ने दिया संदेश, बेटी रिद्धिमा ने शेयर की खास तस्वीरें
ऋषि कपूर की 68वीं जयंती पर दोस्त राकेश रोशन ने दिया संदेश, बेटी रिद्धिमा ने शेयर की खास तस्वीरें
Written by: IANS Published : September 04, 2020 18:49 IST
Image Source : instagram
मुंबई: दिवंगत अभिनेता ऋषि कपूर की 68वीं जयंती पर उनकी बेटी रिद्धिमा कपूर साहनी ने इंस्टाग्राम पर एक खास संदेश साझा किया है। अपने पिता के साथ की तस्वीरों को साझा करते हुए उसके कैप्शन में रिद्धिमा ने लिखा, "पापा, वे कहते हैं कि जब आप किसी को खो देते हैं, तो आप उसके बिना नहीं रह सकते, आपका दिल बुरी तरह टूट जाएगा!"
रिद्धिमा ने अपने कैप्शन में आगे लिखा, "मुझे पता है कि आप हम सभी को देख रहे हैं और यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि हम आपके द्वारा सिखाए गए मूल्यों का पालन कर रहे हैं! आपने मुझे करुणा का उपहार दिया, मुझे रिश्तों का महत्व बताया और मुझे वह व्यक्ति बना दिया जो मैं आज हूं!"
अभिनेता व निर्देशक राकेश रोशन ने भी ऋषि कपूर की याद में एक पोस्ट साझा की। उन्होंने लिखा, "चिंटू जन्मदिन की शुभकामनाएं, आपकी याद आ रही है कि आप जहां भी हों खुश रहें।"