Sunday, January 05, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. गैलरी
  3. बॉलीवुड
  4. ऋषि कपूर की 68वीं जयंती पर दोस्त राकेश रोशन ने दिया संदेश, बेटी रिद्धिमा ने शेयर की खास तस्वीरें

ऋषि कपूर की 68वीं जयंती पर दोस्त राकेश रोशन ने दिया संदेश, बेटी रिद्धिमा ने शेयर की खास तस्वीरें

Written by: IANS
Published : September 04, 2020 18:49 IST
  • मुंबई: दिवंगत अभिनेता ऋषि कपूर की 68वीं जयंती पर उनकी बेटी रिद्धिमा कपूर साहनी ने इंस्टाग्राम पर एक खास संदेश साझा किया है। अपने पिता के साथ की तस्वीरों को साझा करते हुए उसके कैप्शन में रिद्धिमा ने लिखा,
    Image Source : instagram

    मुंबई: दिवंगत अभिनेता ऋषि कपूर की 68वीं जयंती पर उनकी बेटी रिद्धिमा कपूर साहनी ने इंस्टाग्राम पर एक खास संदेश साझा किया है। अपने पिता के साथ की तस्वीरों को साझा करते हुए उसके कैप्शन में रिद्धिमा ने लिखा, "पापा, वे कहते हैं कि जब आप किसी को खो देते हैं, तो आप उसके बिना नहीं रह सकते, आपका दिल बुरी तरह टूट जाएगा!"

  • रिद्धिमा आगे लिखती हैं,
    Image Source : instagram: @riddhimakapoorsahniofficial

    रिद्धिमा आगे लिखती हैं, "लेकिन मुझे पता है कि आप इस टूटे हुए दिल में भी रह रहे हैं और हमेशा रहेंगे!"

  • इसमें मां नीतू कपूर, भाई रणबीर कपूर और बेटी समारा की भी कुछ तस्वीरे हैं, जिनके साथ ऋषि नजर आ रहे हैं।
    Image Source : instagram: @riddhimakapoorsahniofficial

    इसमें मां नीतू कपूर, भाई रणबीर कपूर और बेटी समारा की भी कुछ तस्वीरे हैं, जिनके साथ ऋषि नजर आ रहे हैं।

  • रिद्धिमा ने अपने कैप्शन में आगे लिखा,
    Image Source : instagram: @riddhimakapoorsahniofficial

    रिद्धिमा ने अपने कैप्शन में आगे लिखा, "मुझे पता है कि आप हम सभी को देख रहे हैं और यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि हम आपके द्वारा सिखाए गए मूल्यों का पालन कर रहे हैं! आपने मुझे करुणा का उपहार दिया, मुझे रिश्तों का महत्व बताया और मुझे वह व्यक्ति बना दिया जो मैं आज हूं!"

  • ऋषि कपूर की बेटी ने लिखा-
    Image Source : instagram: @riddhimakapoorsahniofficial

    ऋषि कपूर की बेटी ने लिखा- "मैं आपको हर दिन याद करती हूं और हमेशा आपसे प्यार करती रहूंगी। आपके लिए जश्न मनाते हुए, आज और हर दिन, जन्मदिन मुबारक।"

  • अभिनेता व निर्देशक राकेश रोशन ने भी ऋषि कपूर की याद में एक पोस्ट साझा की। उन्होंने लिखा,
    Image Source : instagram: @riddhimakapoorsahniofficial

    अभिनेता व निर्देशक राकेश रोशन ने भी ऋषि कपूर की याद में एक पोस्ट साझा की। उन्होंने लिखा, "चिंटू जन्मदिन की शुभकामनाएं, आपकी याद आ रही है कि आप जहां भी हों खुश रहें।"

  • ऋषि कपूर का इस साल 30 अप्रैल को ल्यूकेमिया के कारण निधन हो गया था।
    Image Source : instagram: @riddhimakapoorsahniofficial

    ऋषि कपूर का इस साल 30 अप्रैल को ल्यूकेमिया के कारण निधन हो गया था।